Inspirational Bible verses and quotes in hindi
क्योंकि मैं निश्चय जानता हूं, कि न मृत्यु, न जीवन, न स्वर्गदूत, न प्रधानताएॅं, न वर्तमान, न भविष्य, न सामर्थ, न ऊंचाई,
न गहिराई और न कोई और सृष्टि, हमें परमेश्वर के प्रेम से, जो हमारे प्रभु मसीह यीशु में है, अलग कर सकेगी॥ (रोमियो 8:38-39)
हम मिट नहीं गए; यह यहोवा की महाकरुणा का फल है, क्योंकि उसकी दया अमर है।
प्रति भोर वह नई होती रहती है; तेरी सच्चाई महान है। (विलापगीत 3:22-23)
इसलिये हम हियाव नहीं छोड़ते; यद्यपि हमारा बाहरी मनुष्यत्व नाश भी होता जाता है, तौभी हमारा भीतरी मनुष्यत्व दिन प्रतिदिन नया होता जाता है।
क्योंकि हमारा पल भर का हल्का सा क्लेश हमारे लिये बहुत ही महत्वपूर्ण और अनन्त महिमा उत्पन्न करता जाता है।
और हम तो देखी हुई वस्तुओं को नहीं परन्तु अनदेखी वस्तुओं को देखते रहते हैं, क्योंकि देखी हुई वस्तुएॅं थोड़े ही दिन की हैं, परन्तु अनदेखी वस्तुएॅं सदा बनी रहती हैं।( 2 कुरिन्थियों 4:16-18)
इस से बड़ा प्रेम किसी का नहीं, कि कोई अपने मित्रों के लिये अपना प्राण दे। (यूहन्ना 15:13)
अब जो ऐसा सामर्थी है, कि हमारी विनती और समझ से कहीं अधिक काम कर सकता है, उस सामर्थ के अनुसार जो हम में कार्य करता है, (इफिसियों 3:20)
तू हियाव बाॅंध और दृढ़ हो, उन से न डर और न भयभीत हो; क्योंकि तेरे संग चलने वाला तेरा परमेश्वर यहोवा है; वह तुझ को धोखा न देगा और न छोड़ेगा। (व्यवस्थाविवरण 31:6)
प्रेम में भय नहीं होता, वरन सिद्ध प्रेम भय को दूर कर देता है, क्योंकि भय का सम्बन्ध दण्ड से होता है, और जो भय करता है, वह प्रेम में सिद्ध नहीं हुआ। (1 यूहन्ना 4:18)
अत: हम इन बातों के विषय में क्या कहें? यदि परमेश्वर हमारी ओर है, तो हमारा विरोधी कौन हो सकता है? (रोमियो 8:31)
सो परमेश्वर जो आशा का दाता है तुम्हें विश्वास करने में सब प्रकार के आनन्द और शान्ति से परिपूर्ण करे, कि पवित्र आत्मा की सामर्थ से तुम्हारी आशा बढ़ती जाए॥ (रोमियो 15:13)
हे यहोवा पर आशा रखने वालों हियाव बाॅंधो और तुम्हारे हृदय दृढ़ रहें! (भजन संहिता 31:24)
मत डर, क्योंकि मैं तेरे संग हूॅं, इधर उधर मत ताक, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूॅं; मैं तुझे दृढ़ करूॅंगा और तेरी सहायता करूॅंगा, अपने धर्ममय दाहिने हाथ से मैं तुझे सम्हाले रहूॅंगा॥ (यशायाह 41:10)
परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएॅंगे, वे उकाबों की समान उड़ेंगे, वे दौड़ेंगे और श्रमित न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे॥ (यशायाह 40:31)
यीशु ने उन की ओर देखकर कहा, मनुष्यों से तो यह नहीं हो सकता, परन्तु परमेश्वर से हो सकता है; क्योंकि परमेश्वर से सब कुछ हो सकता है। (मरकुस 10:27)
अपनी सारी चिन्ता उसी पर डाल दो, क्योंकि उस को तुम्हारा ध्यान है। (1 पतरस 5:7)
यीशु ने उन की ओर देखकर कहा, मनुष्यों से तो यह नहीं हो सकता, परन्तु परमेश्वर से सब कुछ हो सकता है। (मत्ती 19:26)
जो मुझे सामर्थ देता है उस में मैं सब कुछ कर सकता हूं।( फिलिप्पियों 4:13)
इसलिये हे मेरे प्रिय भाइयो, दृढ़ और अटल रहो, और प्रभु के काम में सर्वदा बढ़ते जाओ, क्योंकि यह जानते हो, कि तुम्हारा परिश्रम प्रभु में व्यर्थ नहीं है॥ (1 कुरिन्थियों 15:58)
कृपा और सच्चाई तुझ से अलग न होने पाएं; वरन् उन को अपने गले का हार बनाना, और अपनी हृदय रूपी पटिया पर लिखना।
और तू परमेश्वर और मनुष्य दोनों का अनुग्रह पाएगा, तू अति बुद्धिमान होगा।
तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन् सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना।
उसी को स्मरण करके सब काम करना, तब वह तेरे लिये सीधा मार्ग निकालेगा। (नीतिवचन 3:3-6)
जागते रहो, विश्वास में स्थिर रहो, पुरूषार्थ करो, बलवन्त होओ।
जो कुछ करते हो प्रेम से करो॥ (1 कुरिन्थियों 16:13-14)
उस ने उन से कहा, अपने विश्वास की घटी के कारण: क्योंकि मैं तुम से सच कहता हूॉं, यदि तुम्हारा विश्वास राई के दाने के बराबर भी हो, तो इस पहाड़ से कह सकोगे, कि यहाॅं से सरककर वहाॅं चला जा, तो वह चला जाएगा; और कोई बात तुम्हारे लिये असम्भव न होगी। (मत्ती 17:20)
यहोवा का धन्यवाद करो, क्योंकि वह भला है; और उसकी करूणा सदा की है! (भजन संहिता 107:1)
क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, कि जो कल्पनाएॅं मैं तुम्हारे विषय करता हूँ उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानी की नहीं, वरन कुशल ही की हैं, और अन्त में तुम्हारी आशा पूरी करूॅंगा। (यिर्मयाह 29:11)
परखकर देखो कि यहोवा कैसा भला है! क्या ही धन्य है वह पुरूष जो उसकी शरण लेता है। (भजन संहिता 34:8)
और हम जानते हैं, कि जो लोग परमेश्वर से प्रेम रखते हैं, उन के लिये सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती है; अर्थात उन्हीं के लिये जो उस की इच्छा के अनुसार बुलाए हुए हैं। (रोमियो 8:28)
फिर उसने उन से कहा, जाकर चिकना चिकना भोजन करो और मीठा मीठा रस पियो, और जिनके लिये कुछ तैयार नहीं हुआ उनके पास भोजन सामग्री भेजो; क्योंकि आज का दिन हमारे प्रभु के लिये पवित्र है; और उदास मत रहो, क्योंकि यहोवा का आनन्द तुम्हारा दृढ़ गढ़ है। (नहेम्याह 8:10)
यहोवा के लिये एक नया गीत गाओ, हे सारी पृथ्वी के लोगों यहोवा के लिये गाओ!
यहोवा के लिये गाओ, उसके नाम को धन्य कहो; दिन दिन उसके किए हुए उद्धार का शुभ समाचार सुनाते रहो।
अन्य जातियों में उसकी महिमा का, और देश देश के लोगों में उसके आश्चर्यकर्मों का वर्णन करो। (भजन संहिता 96:1-3)
मनुष्य का भय खाना फन्दा हो जाता है, परन्तु जो यहोवा पर भरोसा रखता है उसका स्थान उॅंचा किया जाएगा है। ( नीतिवचन 29:25)
जिस प्रकार माता अपने पुत्र को शान्ति देती है, वैस ही मैं भी तुम्हें शान्ति दूॅंगा; तुम को यरूशलेम ही में शान्ति मिलेगी। (यशायाह 66:13)
आमीन।