Healing quotes from the bible in hindi बाइबल में चंगाई के वचन
प्रिय,
आज हम जिस विषय संबंधित वचन को देखने वाले है वो चंगाई के वचन है। जिसका अंगीकार करने से आप चंगे हो सकते है।
maine healing ke aur confession vachan ke uper article likha hai use dekhane ke liye click kare
धर्मी पर बहुत सी विपत्तियाॅं पड़ती तो हैं, परन्तु यहोवा उसको उन सब से मुक्त करता है। (भजन संहिता 34:19)
यदि तुम में कोई रोगी हो, तो कलीसिया के प्राचीनों को बुलाए, और वे प्रभु के नाम से उस पर तेल मल कर उसके लिये प्रार्थना करें।
और विश्वास की प्रार्थना के द्वारा रोगी बच जाएगा और प्रभु उस को उठा कर खड़ा करेगा; और यदि उस ने पाप भी किए हों, तो उन की भी क्षमा हो जाएगी।
इसलिये तुम आपस में एक दूसरे के सामने अपने अपने पापों को मान लो; और एक दूसरे के लिये प्रार्थना करो, जिस से चंगे हो जाओ; धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है। (याकूब 5:14-16)
वह अपने वचन के द्वारा उन को चंगा करता और जिस गड़हे में वे पड़े हैं, उससे निकालता है। (भजन संहिता 107:20)
कि लौटकर मेरी प्रजा के प्रधान हिजकिय्याह से कह, कि तेरे मूलपुरुष दाऊद का परमेश्वर यहोवा यों कहता है, कि मैं ने तेरी प्रार्थना सुनी और तेरे आंसू देखे हैं; देख, मैं तुझे चंगा करता हूँ; परसों तू यहोवा के भवन में जा सकेगा। (2 राजा 20:5)
मैं तेरा इलाज कर के तेरे घावों को चंगा करूॅंगा, यहोवा की यह वाणी है; (यिर्मयाह 30:17)
वह थके हुए को बल देता है और शक्तिहीन को बहुत सामर्थ देता है। (यशायाह 40:29)
वही तो तेरे सब अधर्म को क्षमा करता, और तेरे सब रोगों को चंगा करता है, (भजन संहिता 103:3)
निश्चय उसने हमारे रोगों को सह लिया और हमारे ही दु:खों को उठा लिया; तौभी हम ने उसे परमेश्वर का मारा-कूटा और दुर्दशा में पड़ा हुआ समझा।
परन्तु वह हमारे ही अपराधो के कारण घायल किया गया, वह हमारे अधर्म के कामों के कारण कुचला गया; हमारी ही शान्ति के लिये उस पर ताड़ना पड़ी कि उसके कोड़े खाने से हम चंगे हो जाएॅं। (यशायाह 53:4-5)
कि यदि तू अपने परमेश्वर यहोवा का वचन तन मन से सुने, और जो उसकी दृष्टि में ठीक है वही करे, और उसकी आज्ञाओं पर कान लगाए, और उसकी सब विधियों को माने, तो जितने रोग मैं ने मिस्रियों पर भेजा है उन में से एक भी तुझ पर न भेजूॅंगा; क्योंकि मैं तुम्हारा चंगा करने वाला यहोवा हूं॥ (निर्गमन 15:26)
उस ने उन्हें देखकर कहा, जाओ; और अपने आपको याजकों को दिखाओ; और जाते ही जाते वे शुद्ध हो गए। (लूका 17:14)
फिर उस ने अपने बारह चेलों को पास बुलाकर, उन्हें अशुद्ध आत्माओं पर अधिकार दिया, कि उन्हें निकालें और सब प्रकार की बीमारियों और सब प्रकार की दुर्बलताओं को दूर करें॥ (मत्ती 10:1)
परन्तु तुम्हारे लिये जो मेरे नाम का भय मानते हो, धर्म का सूर्य उदय होगा, और उसकी किरणों के द्वारा तुम चंगे हो जाओगे; और तुम निकल कर पाले हुए बछड़ों की समान कूदोगे और फाॅंदोगे। (मलाकी 4:2)
पतरस ने उस से कहा; हे ऐनियास! यीशु मसीह तुझे चंगा करता है; उठ, अपना बिछौना बिछा; तब वह तुरन्त उठ खड़ हुआ। (प्रेरितों के काम 9:34)
विश्वास करने वालों में ये चिन्ह होंगे कि वे मेरे नाम से दुष्टात्माओं को निकालेंगे।नई नई भाषा बोलेंगे,
साॅंपों को उठा लेंगे, और यदि वे नाशक वस्तु भी पी जांए तौभी उन की कुछ हानि न होगी, वे बीमारों पर हाथ रखेंगे, और वे चंगे हो जाएॅंगे। (मरकुस 16:17-18)
और अपने पाॅंवों के लिये सीधे मार्ग बनाओ, कि लंगड़ा भटक न जाए, पर भला चंगा हो जाए॥ (इब्रानियों 12:13)
इसलिये कि मैं प्रकाशों की बहुतायत से फूल न जाऊॅं, मेरे शरीर में एक काॅंटा चुभाया गया अर्थात् शैतान का एक दूत कि मुझे घूँसे मारे ताकि मैं फूल न जाऊॅं।
इस के विषय में मैं ने प्रभु से तीन बार विनती की, कि मुझ से यह दूर हो जाए।
और उस ने मुझ से कहा, मेरा अनुग्रह तेरे लिये बहुत है; क्योंकि मेरी सामर्थ निर्बलता में सिद्ध होती है; इसलिये मैं बड़े आनन्द से अपनी निर्बलताओं पर घमण्ड करूॅंगा, कि मसीह की सामर्थ मुझ पर छाया करती रहे। (2 कुरिन्थियों 12:7-9)
परमेश्वर ने किस रीति से यीशु नासरी को पवित्र आत्मा और सामर्थ से अभिषेक किया: वह भलाई करता, और सब को जो शैतान के सताए हुए थे, अच्छा करता फिरा; क्योंकि परमेश्वर उसके साथ था। (प्रेरितों के काम 10:38)
वह आप ही हमारे पापों को अपनी देह पर लिए हुए क्रूस पर चढ़ गया जिस से हम पापों के लिये मर कर के धामिर्कता के लिये जीवन बिताएॅं उसी के मार खाने
से तुम चंगे हुए। (1 पतरस 2:24)
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Thanks Bro! Keep it Up