PRAISE AND WORSHIP

Hum parameshwar ki stuti aur aaradhana karte he tab kya hota he

जय मसीह की प्रियो,

दोस्तों आज हम जिस टॉपिक के बारे जाने वाले है वो हे जब हम परमेश्वर की स्तुति और आराधना करते हैं तब क्या होता है। प्रिय तो हम जानते हैं कि स्तुति और आराधना करने से हमारे जीवन में क्या फर्क पड़ता है।

मैंने विश्वास के बारे में आर्टिकल भी लिखा है वह देखने के लिए लिंक पे क्लीक what is faith yaa vishvas kya hai

स्तुति और आराधना का विषय बाइबल में महत्वपूर्ण है। बाइबल में एक वचन को देखे जो स्तुति और आराधना के विषय में है –

जितने प्राणी हैं सब के सब याह की स्तुति करें! याह की स्तुति करो! भजन संहिता 150:6

बाइबल बताती है कि जितने भी प्राणी है जो सांस लेते हैं वो यहोवा परमेश्वर की स्तुति करें।

चलो प्रियों जानते है कि जब हम परमेश्वर की स्तुति और आराधना करने से हमारे जीवन में क्या होता है।

1. आपके सामने जो भी समस्या है उसको परमेश्वर हटा देंगे

हम बाइबल की किताब यहोशु के 6 अध्याय में पढ़ सकते हैं की जब इस्त्राएली लोग यरीहो पर कब्जा करना चाहते थे तब यरीहो के राजा ने डर के मारे फाटक बंद कर दिया इसलिए कोई बाहर या भीतर नहीं जा सकता था। यहोवा नून के पुत्र यहोशु से कहा –

जब यहोवा ने यहोशु से कहा, “सुन, मैं यरीहो को उसके के राजा और शूरवीरों समेत तेरे वश में कर देता हूं। इसलिए तुम में जितने योद्धा है नगर को घर ले और उसे नगर के चारों ओर एक बार घूम आएं। और छ: दिन तक ऐसा किया करना। और सात याजक संदूक के आगे आगे मेढों के सींगों के साथ नरसिंगे लिये हुए चले; फिर सातवें दिन तुम नगर के चारों ओर सात बार घूमने और याजक भी नरसिंगे फूंकते चले।और जब वे जुबली के नरसिंगे देर तक फूंकते रहें, तब सब लोग नरसिंगे का शब्द सुनते ही बड़ी ध्वनि से जयजयकार करें; तब नगर की शहरपनाह नेव से गिर जाएगी, और सब लोग अपने अपने साम्हने चढ़ जाएं। यहोशु 6:2-5

जब यहोवा ने यहोशु से कहा था वैसा ही यहोशु और इस्त्राएली लोगों ने किया तब शहरपनाह गिरा दिया गया।

तब लोगों ने जयजयकार किया, और याजक नरसिंगे फूंकते रहे। और जब लोगों ने नरसिंगे का शब्द सुना तो फिर बड़ी ही ध्वनि से उन्होंने जयजयकार किया, तब शहरपनाह नेव से गिर पड़ी, और लोग अपने अपने साम्हने से उस नगर में चढ़ गए, और नगर को ले लिया। यहोशू 6:20

हम देख सकते हैं कि जब इस्त्राएली लोगों ने परमेश्वर की स्तुति की तो शहरपनाह जो इस्त्राएली लोगों की समस्या थी वो परमेश्वर ने गिरा दी इसी तरह से हमारे जीवन में भी समस्या आने पर हम परमेश्वर की स्तुति करने लगते है तो जिस तरहा शहरपनाह गिरा दी इसी तरह से परमेश्वर हमारी समस्या का हटा देता है। परमेश्वर हमारे जीवन में कैसी भी बिगड़ी हुई परिस्थिति क्यों ना हों लेकिन जैसे ही हम परमेश्वर की स्तुति करने लगते है हमारे जीवन की परिस्थिति सही होने लगती है।

bible me se parmeshwar ke jivan ko prapt karne ke tarike

2. जब भी हम परमेश्वर की स्तुति करते हैं तो दुष्ट आत्मा भागती है

शाऊल राजा ने यहोवा परमेश्वर के सामने पाप किया तब यहोवा ने शाऊल राजा को राजा होने से नापसंद किया गया और यहोवा की ओर से एक दुष्ट आत्मा शाऊल को सताने लगा तब शाऊल के कर्मचारियों ने उससे कहा कि वे किसी अच्छे वीणा बजने वाले को ढूंढ ले आऍं और जब-जब वह दुष्ट आत्मा आपको सताए तब तब वह वीणा बजाने वाला बजाएं तब वह दुष्ट आत्मा भाग जाएगा । और वीणा बजाने के लिए यिशै के पुत्र दाऊद को पसंद किया गया क्योंकि वह अच्छा बजाने वाला था । ये बातें हम 1 शमुएल 16 अध्याय में पढ़ सकते हैं। जब भी दाऊद वीणा बजता तब शाऊल में से दुष्ट आत्मा हट जाता था।

और जब जब परमेश्वर की ओर से वह आत्मा शाऊल पर चढ़ता था, तब तब दाऊद वीणा ले कर बजाता; और शाऊल चैन पाकर अच्छा हो जाता था, और वह दुष्ट आत्मा उस में से हट जाता था॥ 1 शमुएल 16:23

इस तरह जब भी हम परमेश्वर की स्तुति और आराधना करने लगते हैं हमारे पास से दुष्ट आत्मा भागने लगती है और हमे दुष्ट आत्मा से छुटकारा मिल जाता है।man of god smith wigglesworth biography in hindi

3. जब भी हम परमेश्वर की स्तुति करते है हमारे बंधन खुल जाते है

हम प्रेरितों के काम 16 अध्याय में पढ़ सकते है कि पौलुस और सीलास बन्दीगृह में थे तब आधी रात के लगभग पौलुस और सीलास स्तुति और प्रार्थना कर रहे थे तब सब कैदी उनकी सुन रहे थे तब एकाएक बड़ा भूकम्प आया यहां तक की बंदी गृहों की नींव हिल गई औरसब द्वार खुल गए और सब बंधन खुल गए

आधी रात के लगभग पौलुस और सीलास प्रार्थना करते हुए परमेश्वर के भजन गा रहे थे, और बन्धुए उन की सुन रहे थे। कि इतने में एकाएक बड़ा भुईडोल हुआ, यहां तक कि बन्दीगृह की नेव हिल गईं, और तुरन्त सब द्वार खुल गए; और सब के बन्धन खुल पड़े। प्रेरितों के काम 16:25-26

इस तरह से हमारे जीवन में किसी भी तरह का बंधन हो जैसे पाप का बंधन, श्रापों का बंधन, जादू टोना का बंधन हो लेकिन जब भी हम स्तुति और आराधना करने लगते हैं मुश्किल हालातों में तब हमारे जीवन से बंधन तुट ने लगते है। bible verses on praise in hindi

4.जब भी हम परमेश्वर की स्तुति करते है तब परमेश्वर का आत्मा हमारे उपर आता है

हम परमेश्वर की आराधना करते हैं तब परमेश्वर का आत्मा हमारे ऊपर आता है हम 2 राजाओं 3: 15 देख सकते है

अब कोई बजवैय्या मेरे पास ले आओ। जब बजवैय्या बजाने लगा, तब यहोवा की शक्ति एलीशा पर हुई। 2 राजाओं 3: 15

हम यहां देख सकते है कि जब बजाने वाला बजाने लगा तब परमेश्वर का आत्मा एलीशा पर उतरा। इसी तरह से हम परमेश्वर की आराधना करने लगते है तो परमेश्वर की उपस्थिति हमारे ऊपर आती और परमेश्वर की उपस्थिति हमें सामार्थ से भर देती है

दोस्तों आपको ये आर्टिकल कैसा लगा comment करके जरूर बताये।

Thank you…….

RAHUL GAMIT

My name is rahul gamit and I am a believer and I am a lover of jesus christ. I am the founder of rhema vachan.

View all posts by RAHUL GAMIT →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *