Bible verses about child correction in hindi

Bible verses about child correction in hindi बाइबल में बच्चों को कैसे सुधारें  उसके वचन हिन्दी मे

 

 

प्रिय जय मसीह की 
आज हम बच्चों को कैसे सुधारे उससे संबंधित वचन को देखें।
क्योंकि यहोवा जिस से प्रेम रखता है उस को डाॅंटता है, जैसे कि बाप उस बेटे को जिसे वह अधिक चाहता है॥ (नीतिवचन 3:12)
जो बेटे पर छड़ी नहीं चलाता वह उसका बैरी है, परन्तु जो उस से प्रेम रखता, वह यत्न से उस को शिक्षा देता है। (नीतिवचन 13:24)
 
जब तक आशा है तो अपने पुत्र को ताड़ना कर, जान बूझ कर उसको मार न डाल। (नीतिवचन 19:18)
लड़के के मन में मूढ़ता की गाँठ बन्धी रहती है, परन्तु अनुशासन की छड़ी के द्वारा वह खोलकर उस से दूर की जाती है। (नीतिवचन 22:15)
लड़के की ताड़ना न छोड़ना; क्योंकि यदि तू उसका छड़ी से मारे, तो वह न मरेगा। (नीतिवचन 23:13)
हे बच्चे वालो, अपने बालकों को तंग न करो, न हो कि उन का साहस टूट जाए। (कुलुस्सियों 3:21)
अपने घर का अच्छा प्रबन्ध करता हो, और बाल-बच्चों को सारी गम्भीरता से आधीन रखता हो। (1 तीमुथियुस 3:4)
5 और तुम उस उपदेश को जो तुम को पुत्रों की समान दिया जाता है, भूल गए हो, हे मेरे पुत्र, प्रभु की ताड़ना को हलकी बात न जान, और जब वह तुझे घुड़के तो साहस न छोड़।
6 क्योंकि प्रभु, जिस से प्रेम करता है, उस की ताड़ना भी करता है; और जिसे पुत्र बना लेता है, उस को कोड़े भी लगाता है।
7 तुम दुख को ताड़ना समझकर सह लो: परमेश्वर तुम्हें पुत्र जान कर तुम्हारे साथ बर्ताव करता है, वह कौन सा पुत्र है, जिस की ताड़ना पिता नहीं करता?
8 यदि वह ताड़ना जिस के भागी सब होते हैं, तुम्हारी नहीं हुई, तो तुम पुत्र नहीं, पर व्यभिचार की सन्तान ठहरे!
9 फिर जब कि हमारे शारीरिक पिता भी हमारी ताड़ना किया करते थे, तो क्या आत्माओं के पिता के और भी आधीन न रहें जिस से जीवित रहें। (इब्रानियों 12:5-9)
हे लड़कों, आओ, मेरी सुनो, मैं तुम को यहोवा का भय मानना सिखाऊॅंगा। (भजन संहिता 34:11)
जवान अपनी चाल को किस उपाय से शुद्ध रखे? तेरे वचन के अनुसार सावधान रहने से। (भजन संहिता 119:9)
जब हमारे बेटे जवानी के समय पौधों की समान बढ़े हुए हों, और हमारी बेटियाॅं उन कोने वाले खम्भों के समान हों, जो महल के लिए बनाए जाएॅं;  (भजन संहिता 144:12)
हे मेरे पुत्र, मेरी शिक्षा को न भूलना; अपने हृदय में मेरी आज्ञाओं को रखे रहना; (नीतिवचन 3:1)
32 इसलिये अब हे मेरे पुत्रों, मेरी सुनो; क्या ही धन्य हैं वे जो मेरे मार्ग को पकड़े रहते हैं।
33 शिक्षा को सुनो, और बुद्धिमान हो जाओ, उसके विषय में अनसुनी न करो। (नीतिवचन 8:32-33)
लड़के को शिक्षा उसी मार्ग की दे जिस में उस को चलना चाहिये, और वह बुढ़ापे में भी उस से न हटेगा। (नीतिवचन 22:6)
तेरे सब लड़के यहोवा के सिखलाए हुए होंगे, और उनको बड़ी शान्ति मिलेगी। (यशायाह 54:13)
भोजन करने के बाद यीशु ने शमौन पतरस से कहा, हे शमौन, यूहन्ना के पुत्र, क्या तू इन से बढ़कर मुझ से प्रेम रखता है? उस ने उस से कहा, हाॅं प्रभु तू तो जानता है, कि मैं तुझ से प्रीति रखता हूॅं: उस ने उस से कहा, मेरे मेमनों को चरा। (यूहन्ना 21:15)
जवानी की अभिलाषाओं से भाग; और जो शुद्ध मन से प्रभु का नाम लेते हैं, उन के साथ धर्म, और विश्वास, और प्रेम, और मेल-मिलाप का पीछा कर। (2 तीमुथियुस 2:22)
मुझे इस से बढ़कर और कोई आनन्द नहीं, कि मैं सुनूं, कि मेरे बच्चे सत्य पर चलते हैं। (3 यूहन्ना 1:4)
और तू इन्हें अपने बाल-बच्चों को समझाकर सिखाया करना, और घर में बैठे, मार्ग पर चलते, लेटते, उठते, इनकी चर्चा किया करना। (व्यवस्थाविवरण 6:7)
इन बातों को जिनकी आज्ञा मैं तुझे सुनाता हूॅं चित्त लगाकर सुन, कि जब तू वह काम करे जो तेरे परमेश्वर यहोवा की दृष्टि में भला और ठीक है, तब तेरा और तेरे बाद तेरे वंश का भी सदा भला होता रहे। (व्यवस्थाविवरण 12:28)
 
46 तब उसने उन से कहा जितनी बातें मैं आज तुम से चिताकर कहता हूॅं उन सब पर अपना अपाना मन लगाओ, और उनके अर्थात इस व्यवस्था की सारी बातों के मानने में चौकसी करने की आज्ञा अपने बच्चों को दो। 
47 क्योंकि यह तुम्हारे लिये व्यर्थ काम नहीं, परन्तु तुम्हारा जीवन ही है, और ऐसा करने से उस देश में तुम्हारी आयु के दिन बहुत होंगे, जिसके अधिकारी होने को तुम यरदन पार जा रहे हो॥ (व्यवस्थाविवरण 32:46-47)
धर्मी जो खराई से चलता रहता है, उसके पीछे उसके बाल-बच्चे धन्य होते हैं। (नीतिवचन 20:7)
और जो बातें तू ने बहुत गवाहों के सामने मुझ से सुनी हैं, उन्हें विश्वासी मनुष्यों को सौंप दे; जो दुसरों को भी सिखाने के योग्य हों। (2 तीमुथियुस 2:2)
आमीन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *