Good Morning Bible Quotes In Hindi
प्रिय दोस्तों ,
आज हम जिस विषय संबंधित वचन को देखने वाले है वो good morning के वचन है। तो चलो दोस्तों देखते है वो कोनसे वचन है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ share सकते है
your heavenly secret service in hindi
inspirational bible verses and quotes in hindi
Good Morning Bible Vachan In Hindi
- हे मेरे पुत्र, मेरी शिक्षा को न भूलना; अपने हृदय में मेरी आज्ञाओं को रखे रहना; क्योंकि ऐसा करने से तेरी आयु बढ़ेगी, और तू अधिक कुशल से रहेगा। ( नीतिवचन 3:1-2 )
- यहोवा के भय मानने से शिक्षा प्राप्त होती है, और महिमा से पहिले नम्रता होती है॥ ( नीतिवचन 15:33 )
- अपने कामों को यहोवा पर डाल दे, इस से तेरी कल्पनाएं सिद्ध होंगी। ( नीतिवचन 16:3 )
-
जो वचन पर मन लगाता, वह कल्याण पाता है, और जो यहोवा पर भरोसा रखता, वह धन्य होता है। (नीतिवचन 16:20)
- मनुष्य मन में अपने मार्ग पर विचार करता है, परन्तु यहोवा ही उसके पैरों को स्थिर करता है। ( नीतिवचन 16:9 )
-
हे यहोवा परमेश्वर मैं अपने पूर्ण मन से तेरा धन्यवाद करूंगा; मैं तेरे सब आश्चर्य कर्मों का वर्णन करूंगा। ( भजन संहिता 9:1 )
- मित्र सब समयों में प्रेम रखता है, और विपत्ति के दिन भाई बन जाता है। ( नीतिवचन 17:17 )
- क्योंकि यहोवा धर्मी है, वह धर्म के ही कामों से प्रसन्न रहता है; धर्मी जन उसका दर्शन पाएंगे॥ ( भजन संहिता 11:7 )
- मैं परमेश्वर के नाम का भजन गाऊंगा, क्योंकि उसने मेरी भलाई की है॥ ( भजन संहिता 13:6 )
- और तुम्हारा पिता हूंगा, और तुम मेरे बेटे और बेटियां होगे: यह सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर का वचन है॥ ( 2 कुरिन्थियों 6:18 )
-
मैं यहोवा के धर्म के अनुसार उसका धन्यवाद करूंगा, और परमप्रधान यहोवा के नाम का भजन गाऊंगा । ( भजन संहिता 7:17 )
- यहोवा का भय मानना बुद्धि का मूल है; बुद्धि और शिक्षा को मूढ़ ही लोग तुच्छ जानते हैं। ( नीतिवचन 1:7 )
- उसी अद्वैत बुद्धिमान परमेश्वर की यीशु मसीह के द्वारा युगानुयुग महीमा होती रहे। ( रोमीयो 16:27 )
- मेरी ढाल परमेश्वर के हाथ में है, वह सीधे मन वालों को बचाता है। ( भजन संहिता 7:12 )
- मैं तेरे सब कामों पर ध्यान करूंगा, और तेरे बड़ कामों को सोचूंगा। ( भजन संहिता 77:12 )
-
यहोवा के डरवैये कहे उसकी करूणा सदा की है। ( भजन संहिता 118:4 )
- उसी ने हमें अन्धकार के वश से छुड़ाकर अपने प्रिय के राज्य में प्रवेश कराया। ( कुलुस्सियों 1:13 )
-
वह मेरे दाहिने हाथ में है, मैं ना डगमगाऊंगा। ( भजन संहिता 16:7 )
- आशा में आनंदित रहो; क्लेश में स्थिर रहो; प्रार्थना में नित्य लगे रहो। ( रोमियो 12:12 )
- संकट के समय में मुझे पुकार, मैं तुझे छुड़ाउंगा । ( भजन संहिता 50:15 )
- यहोवा मेरा बल और मेरी ढाल है , उस पर भरोसा रखने से मेरे मन को सहायता मिलती है। (भजन संहिता 28:7 )
-
तू मेरा उद्घार करने वाला परमेश्वर है। ( भजन संहिता 25:5 )
-
तेरे सोटे और लाठी से मुझे शांति मिलती है। ( भजन संहिता 23:4 )
-
यहोवा तुझे मुहं मागां वरदान दे। ( भजन संहिता 20:5 )
-
मैं दिन भर तेरी ही बाट जोहता रहता हूँ। ( भजन संहिता 25:5 )
- यहोवा मेरा चट्टान, मेरा गढ़ और मेरा छुडा़नेवाला है। ( भजन संहिता 18:2 )
- वह मेरे दाहिने हाथ रहता है मैं कभी न डगमगाऊंगा। ( भजन संहिता 16:7 )
-
यहोवा पिसे हुओं के लिए उंचा गढ़ ठहरेगा। ( भजन संहिता 9:9 )
-
हे परमेश्वर तू मेरा ईश्वर है, मैं तुझे यत्न से ढूंढूंगा। ( भजन संहिता 63:1 )
- धन्य है प्रभु जो प्रतिदिन हमारा बोझ उठाता है। ( भजन सहिंता 86:19 )
-
धन्य है वे, जिन के मन शुद्ध है, क्योंकि वे परमेश्वर को देखेंगे। ( मत्ती 5:8 )
-
यहोवा ने कहा, मैं आप चलूंगा और तुझे विश्राम दूंगा। ( निर्गमन 33:14 )
-
अपने मार्ग की चिंता यहोवा पर छोड़; और उस पर भरोसा रख, वही पूरा करेगा । ( भजन संहिता 37:5 )
-
हे यहोवा, मेरे मुंह में ऐसी बात नहीं जिसे तू पूरी रीति से न जानता हो। ( भजन संहिता 139:4 )
-
जो कोई मनुष्यों के सामने मुझे माग लेगा, उसे मैं भी अपने स्वर्गीय पिता के सामने मान लूंगा। ( मत्ती 10:32 )
-
यहोवा सारी विपत्ति से तेरा रक्षा करेगा; वह तेरे प्राण की रक्षा करेगा। ( भजन संहिता 121:7 )
-
मनुष्य मन में अपने मार्ग पर विचार करता है परन्तु यहोवा ही उसके पैरों को स्थिर करता है। ( नीतिवचन 16:9 )
-
न डरना, सिर्फ विश्वास रखना । ( मत्ती 7:1 )
- यहोवा तुझे आशीष दे और तेरी रक्षा करे: यहोवा तुझ पर अपने मुख का प्रकाश चमकाए, और तुझ पर अनुग्रह करे: यहोवा अपना मुख तेरी ओर करे, और तुझे शांति दे। ( गिनती 6:24-26 )
- वह तेरे मन की इच्छा को पूरी करे, और तेरी सारी युक्ति को सुफल करे! ( भजन संहिता 20:4 )
- हमारे प्रभु यीशु मसीह के परमेश्वर और पिता का धन्यवाद हो, कि उस ने हमें मसीह में स्वर्गीय स्थानों में सब प्रकार की आशीष दी है। ( इफिसियों 1:3 )
-
मेरा परमेश्वर भी अपने उस धन के अनुसार जो महिमा सहित मसीह यीशु में है तुम्हारी हर एक घटी को पूरी करेगा। ( फिलिप्पियों 4:19 )
-
धन्य है वह मनुष्य, जो परीक्षा में स्थिर रहता है; क्योंकि वह खरा निकल कर जीवन का वह मुकुट पाएगा, जिस की प्रतिज्ञा प्रभु ने अपने प्रेम करने वालों को दी है। ( याकूब 1:12 )
- धन्य है प्रभु, जो प्रति दिन हमारा बोझ उठाता है; वही हमारा उद्धारकर्ता ईश्वर है। ( भजन संहिता 68:19 )
प्रिय आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यावाद।
आमीन।