Bible verses on Praise in hindi

Bible verses on Praise in hindi बाइबल में स्तुति के वचन







प्रिय,

आज हम बाइबल में से स्तुति को लगते हुए वचन को देखेगें


  • यहोवा का आनन्द तुम्हारा दृढ़ गढ़ है।(नहेमायाह 8:10)
  • मैं हर समय यहोवा को धन्य कहा करूंगा; उसकी स्तुति निरन्तर मेरे मुख से होती रहेगी। (भजन संहिता 34:1)
  •  धन्यवाद के बलिदान का चढ़ाने वाला मेरी महिमा करता है; और जो अपना चरित्र उत्तम रखता है उसको मैं परमेश्वर का किया हुआ उद्धार दिखाऊंगा! (भजन संहिता 50:23)
  • जितने प्राणी हैं सब के सब याह की स्तुति करें! याह की स्तुति करो! (भजन संहिता 150:6)
  •  क्या ही धन्य है वह समाज जो आनन्द के ललकार को पहिचानता है; हे यहोवा, वे लोग तेरे मुख के प्रकाश में चलते हैं। (भजन संहिता 89:15)
  •  हे सारी पृथ्वी के लोगो, यहोवा का जयजयकार करो ! आनन्द से यहोवा की आराधना करो! जयजयकार के साथ उसके सम्मुख आओ! (भजन संहिता 100:1-2)

bible verses about joy in hindi 

bible verses on love in hindi 

 

  • यहोवा का धन्यवाद करना भला है, हे परमप्रधान, तेरे नाम का भजन गाना; (भजन संहिता 92:1)
  •  हे धर्मियों यहोवा के कारण आनन्दित हो; और जिस पवित्र नाम से उसका स्मरण होता है, उसका धन्यवाद करो! (भजन संहिता 97:12)
  • मैं करूणा और न्याय के विषय गाऊंगा; हे यहोवा, मैं तेरा ही भजन गाऊंगा। (भजन संहिता 97:12)
  • हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह; और जो कुछ मुझ में है, वह उसके पवित्र नाम को धन्य कहे! हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह, और उसके किसी उपकार को न भूलना। (भजन संहिता 103:1-2)
  • याह की स्तुति करो! यहोवा के लिये नया गीत गाओ, भक्तों की सभा में उसकी स्तुति गाओ! (भजन संहिता 149:1)
  • वे नाचते हुए उसके नाम की स्तुति करें, और डफ और वीणा बजाते हुए उसका भजन गाएं! क्योंकि यहोवा अपनी प्रजा से प्रसन्न रहता है; वह नम्र लोगों का उद्धार कर के उन्हें शोभायमान करेगा। भक्त लोग महिमा के कारण प्रफुल्लित हों; और अपने बिछौनों पर भी पड़े पड़े जयजयकार करें (भजन संहिता 149:3-5)
  • आधी रात के लगभग पौलुस और सीलास प्रार्थना करते हुए परमेश्वर के भजन गा रहे थे, और क़ैदी उनकी सुन रहे थे। (प्रेरितों के काम 16:25)
  • तब उसने प्रजा के साथ सम्मति कर के कितनों को ठहराया, जो कि पवित्रता से शोभायमान हो कर हथियारबन्दों के आगे आगे चलते हुए यहोवा के गीत गाएॅं, और यह कहते हुए उसकी स्तुति करें, यहोवा का धन्यवाद करो, क्योंकि उसकी करुणा सदा की है। जिस समय वे गाकर स्तुति करने लगे, उसी समय यहोवा ने अम्मोनियों, मोआबियों और सेईर के पहाड़ी देश के लोगों पर जो यहूदा के विरुद्ध आ रहे थे, घातकों को बैठा दिया और वे मारे गए। (2 इतिहास 20:22)
  • हर बात में धन्यवाद करो; क्योंकि तुम्हारे लिये मसीह यीशु में परमेश्वर की यही इच्छा है। (1 थिस्सलुनीकियों 5:18)
  • इसलिये हम उसके द्वारा स्तुति रूपी बलिदान, अर्थात् उन होठों का फल जो उसके नाम का अंगीकार करते हैं, परमेश्वर के लिये सर्वदा चढ़ाया करें। (इब्रानियों 13:15)
  • मेरे मुंह से तेरे गुणानुवाद, और दिन भर तेरी शोभा का वर्णन बहुत हुआ करे। (भजन संहिता 71:8)
  • मैं तो निरन्तर आशा लगाए रहूंगा, और तेरी स्तुति अधिकाधिक करता जाऊंगा। (भजन संहिता 71:14)
  • उदयाचल से ले कर अस्ताचल तक, यहोवा का नाम स्तुति के योग्य है। (भजन संहिता 113:3)
  • और आपस में भजन और स्तुतिगान और आत्मिक गीत गाया करो, और अपने अपने मन में प्रभु के साम्हने गाते और कीर्तन करते रहो। और सदा सब बातों के लिये हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम से परमेश्वर पिता का धन्यवाद करते रहो (इफिसियों 5:19-20)

 inspirational bible verses and quotes

 
 healing quotes from bible in hindi

  • और सिंहासन में से एक शब्द निकला, कि हे हमारे परमेश्वर से सब डरने वाले दासों, क्या छोटे, क्या बड़े; तुम सब उस की स्तुति करो। (प्रकाशित वाक्य 19:5)
  • मैं करूणा और न्याय के विषय गाऊॅंगा; हे यहोवा, मैं तेरा ही भजन गाऊॅंगा। (भजन संहिता 101:1)

 

 

दोस्तों आपको स्तुति के दूसरे वचन पता है तो कमेंट करके बताए।

Thank you ….. 😃😃😃

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *