bible ke prayer vachan hindi me part 3



Bible verses prayer in hindi part 3 बाइबल में प्रार्थना के संबंधित वचन हिंदी में पार्ट 3

प्रिय,
आज हम बाइबल में से प्रार्थना से संबंधित वचन के तीसरे भाग को देखेंगे अगर आपने पहले भाग और दूसरे भाग को नहीं देखा तो देखने के लिए यँहा क्लिक करें
 
और विश्वास बिना उसे प्रसन्न करना अनहोना है, क्योंकि परमेश्वर के पास आने वाले को विश्वास करना चाहिए, कि वह है; और अपने खोजने वालों को प्रतिफल देता है। (इब्रानियों 11:6)
पर विश्वास से माॅंगे, और कुछ सन्देह न करे; क्योंकि सन्देह करने वाला समुद्र की लहर के समान है जो हवा से बहती और उछलती है। ऐसा मनुष्य यह न समझे, कि मुझे प्रभु से कुछ मिलेगा। (याकूब 1:6-7)
और हमें उसके सामने जो हियाव होता है, वह यह है; कि यदि हम उस की इच्छा के अनुसार कुछ माॅंगते हैं, तो हमारी सुनता है। (1 यूहन्ना 5:14)
हे यहोवा, भोर को मेरी वाणी तुझे सुनाई देगी, मैं भोर को प्रार्थना करके तेरी बाट जोहूॅंगा। (भजन संहिता 5:3)
हे परमेश्वर, तू मेरा परमेश्वर है, मैं तुझे यत्न से ढूॅंढूॅंगा; सूखी और निर्जल ऊसर भूमि पर, मेरा मन तेरा प्यासा है, मेरा शरीर तेरा अति अभिलाषी है। (भजन संहिता 63:1)
क्या ही धन्य हैं वे जो उसकी चितौनियों को मानते हैं, और पूर्ण मन से उसके पास आते हैं! (भजन संहिता 119:2)
परन्तु जब तू प्रार्थना करे, तो अपनी कोठरी में जा; और द्वार बन्द कर के अपने पिता से जो गुप्त में है प्रार्थना कर; और तब तेरा पिता जो गुप्त में देखता है, तुझे प्रतिफल देगा। (मत्ती 6:6)
मृत्यु के तरंगों ने तो मेरे चारों ओर घेरा डाला, नास्तिकपन की धाराओं ने मुझ को घबड़ा दिया था;अधोलोक की रस्सियाॅं मेरे चारों ओर थीं, मृत्यु के फन्दे मेरे सामने थे। अपने संकट में मैं ने यहोवा को पुकारा; और अपने परमेश्वर के सम्मुख चिल्लाया। और उसने मेरी बात को अपने मन्दिर में से सुन लिया, और मेरी दोहाई उसके कानों में पहुंची। (2 शमूएल 22:5-7)
क्योंकि उसने दु:खी को तुच्छ नहीं जाना और न उससे घृणा करता है, ओर न उससे अपना मुख छिपाता है; पर जब उसने उसकी दोहाई दी, तब उसकी सुन ली॥(भजन संहिता 22:24)
और संकट के दिन मुझे पुकार; मैं तुझे छुड़ाऊंगा, और तू मेरी महिमा करने पाएगा॥ (भजन संहिता 50:15)
हे लोगो, हर समय उस पर भरोसा रखो; उससे अपने अपने मन की बातें खोलकर कहो; परमेश्वर हमारा शरणस्थान है। (भजन संहिता 62:8)
तौभी जब जब उनका चिल्लाना उसके कान में पड़ा, तब तब उसने उनके संकट पर दृष्टि की! और उनके हित अपनी वाचा को स्मरण करके अपनी अपार करूणा के अनुसार तरस खाया, (भजन संहिता 106:44-45)
मैं पूरे मन से तेरी खोज मे लगा हूॅं; मुझे तेरी आज्ञाओं की बाट से भटकने न दे! (भजन संहिता 119:10)
जब तक यहोवा मिल सकता है तब तक उसकी खोज में रहो, जब तक वह निकट है तब तक उसे पुकारो; (यशायाह 55:6)
कोई भी तुझ से प्रार्थना नहीं करता, न कोई तुझ से सहायता लेने के लिये चौकसी करता है कि तुझ से लिपटा रहे; क्योंकि हमारे अधर्म के कामों के कारण तू ने हम से अपना मुॅंह छिपा लिया है, और हमें हमारी बुराइयों के वश में छोड़ दिया है॥ (यशायाह 64:7)
तुम मुझे ढूॅंढ़ोगे और पाओगे भी; क्योंकि तुम अपने सम्पूर्ण मन से मेरे पास आओगे। (यिर्मयाह 29:13)
रात के हर पहर के आरम्भ में उठ कर चिल्लाया कर! प्रभु के सम्मुख अपने मन की बातों को धारा के समान उण्डेल! तेरे बाल-बच्चे जो हर एक सड़क के सिरे पर भूख के कारण मूर्च्छित हो रहे हैं, उनके प्राण के निमित्त अपने हाथ उसकी ओर फैला। (विलापगीत 2:19)
हम स्वर्गवासी परमेश्वर की ओर मन लगाएं और हाथ फैलाएं  (विलापगीत 3:41)
तौभी यहोवा की यह वाणी है, अभी भी सुनो, उपवास के साथ रोते-पीटते अपने पूरे मन से फिरकर मेरे पास आओ। (योएल 2:12)
 
 
Thank you…. 😁😁😁

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *