Bible me freedom ke vachan hindi me

bible verses on freedom in hindi बाइबल में स्वतंत्रता के वचन हिन्दी में 

प्रिय,
आज हम बाइबल में से freedom से संबंधित वचन को देखेंगे जो हमारे डर को दूर भागने में हमारी सहायता करते है।
यहोवा परमेश्वर मेरी ज्योति और मेरा उद्धार है; मैं किस से डरूॅं? यहोवा मेरे जीवन का दृढ़ गढ़ ठहरा है, मैं किस का भय खाऊॅं? क्योंकि वह तो मुझे विपत्ति के दिन में अपने मण्डप में छिपा रखेगा; अपने तम्बू के गुप्त स्थान में वह मुझे छिपा लेगा, और चट्टान पर चढ़ाएगा। (भजन संहिता 27:1,5)

मैं यहोवा के पास गया, तब उसने मेरी सुन ली, और मुझे पूरी रीति से निर्भय किया। (भजन संहिता 34:4)
 
परन्तु जो मेरी सुनेगा, वह निडर बसा रहेगा, और बेखटके सुख से रहेगा। (नीतिवचन 1:33)
घबराने वालों से कहो, हियाव बाॅंन्धो, मत डरो! देखो, तुम्हारा परमेश्वर बदला लेने और प्रतिफल देने को आ रहा है। हां, परमेश्वर आकर तुम्हारा उद्धार करेगा॥(यशायाह 35:4)
मत डर, क्योंकि मैं तेरे संग हूॅं, इधर उधर मत ताक, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूॅं; मैं तुझे दृढ़ करूॅंगा और तेरी सहायता करूॅंगा, अपने धर्ममय दाहिने हाथ से मैं तुझे सम्भाले रहूॅंगा॥ (यशायाह 41:10)
क्योंकि तुम को दासत्व की आत्मा नहीं मिली, कि फिर भयभीत हो परन्तु लेपालकपन की आत्मा मिली है, जिस से हम हे अब्बा, हे पिता कह कर पुकारते हैं। (रोमियो 8:15)
क्योंकि परमेश्वर ने हमें भय की नहीं पर सामर्थ, और प्रेम, और संयम की आत्मा दी है। (2 तीमुथियुस 1:7)
परमेश्वर हमारा शरणस्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलने वाला सहायक।
इस कारण हम को कोई भय नहीं चाहे पृथ्वी उलट जाए, और पहाड़ समुद्र के बीच में डाल दिए जाएॅं;
चाहे समुद्र गरजे और फेन उठाए, और पहाड़ उसकी बाढ़ से काॅंप उठें। (भजन संहिता 46:1-3)
जिस समय मुझे डर लगेगा, मैं तुझ पर भरोसा रखूॅंगा।
परमेश्वर की सहायता से मैं उसके वचन की प्रशंसा करूॅंगा, परमेश्वर पर मैं ने भरोसा रखा है, मैं नहीं डरूॅंगा। कोई प्राणी मेरा क्या कर सकता है? (भजन संहिता 56:3-4)
तू न रात के भय से डरेगा, और न उस तीर से जो दिन को उड़ता है, न उस मरी से जो अन्धेरे में फैलती है, और न उस महारोग से जो दिन दुपहरी में उजाड़ता है॥ तेरे निकट हजार, और तेरी दाहिनी ओर दस हजार गिरेंगे; परन्तु वह तेरे पास न आएगा। (भजन संहिता 91:5-7)
जब तू लेटेगा, तब भय न खाएगा, जब तू लेटेगा, तब सुख की नींद आएगी। (नीतिवचन 3:24)
तू उनके मुख को देखकर मत डर, क्योंकि तुझे छुड़ाने के लिये मैं तेरे साथ हूँ, यहोवा की यही वाणी है। (यिर्मयाह 1:8 )
प्रेम में भय नहीं होता, वरन् सिद्ध प्रेम भय को दूर कर देता है, क्योंकि भय का संबंध दण्ड से होता है, और जो भय करता है, वह प्रेम में सिद्ध नहीं हुआ। (1 यूहन्ना 4:18)
तुम्हारा स्वभाव लोभरिहत हो, और जो तुम्हारे पास है, उसी पर संतोष किया करो; क्योंकि उस ने आप ही कहा है, कि मैं तुझे कभी न छोडूॅंगा, और न कभी तुझे त्यागूॅंगा। इसलिये हम बेधड़क होकर कहते हैं, कि प्रभु, मेरा सहायक है; मैं न डरूॅंगा; मनुष्य मेरा क्या कर सकता है। (इब्रानियों 13:5-6)
 
 
मैं तुम्हें शान्ति दिए जाता हूॅं, अपनी शान्ति तुम्हें देता हूॅं; जैसे संसार देता है, मैं तुम्हें नहीं देता: तुम्हारा मन न व्याकुल न हो और न डरे। (यूहन्ना 14:27)

इसलिये जब कि लड़के मांस और लोहू के भागी हैं, तो वह आप भी उन के समान उन का सहभागी हो गया; ताकि मृत्यु के द्वारा उसे जिसे मृत्यु पर शक्ति मिली थी, अर्थात शैतान को निकम्मा कर दे। और जितने मृत्यु के भय के मारे जीवन भर दासत्व में फॅंसे थे, उन्हें छुड़ा ले। ( इब्रानियों 2:14-15)
 
 
 
 

दोस्तों आपको freedom के दूसरे वचन पता है तो कमेंट करकेे जरुर बताए।

Thank you ….. 😃😃😃

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *