Bible me thankfulness ke vachan hindi me

Bible me thankfulness ke vachan hindi me बाइबल में धन्यवाद के वचन हिन्दी में

प्रिय,
बाइबल में धन्यवाद से संबंधित वचन है उसकी सुची नीचे दी गई है
जिस समय वे गाकर स्तुति करने लगे, उसी समय यहोवा ने अम्मोनियों, मोआबियों और सेईर के पहाड़ी देश के लोगों पर जो यहूदा के विरुद्ध आ रहे थे, घातकों को बैठा दिया और वे मारे गए। (2 इतिहास 20:22)
 
धन्यवाद के बलिदान का चढ़ाने वाला मेरी महिमा करता है; और जो अपना चरित्र उत्तम रखता है उसको मैं परमेश्वर का किया हुआ उद्धार दिखाऊॅंगा! (भजन संहिता 50:23)
तब उन में से धन्य कहने, और आनन्द करने का शब्द सुनाई पड़ेगा। (यिर्मयाह 30:19)
और परमेश्वर की स्तुति करते थे, और सब लोग उन से प्रसन्न थे: और जो उद्धार पाते थे, उन को प्रभु प्रति दिन उन में मिला देता था॥ (प्रेरितों के काम 2:47)
किसी भी बात की चिन्ता मत करो: परन्तु हर एक बात में तुम्हारे निवेदन, प्रार्थना और विनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सम्मुख उपस्थित किए जाएॅं। (फिलिप्पियों 4:6)
धन्य हैं वे, जो धर्म के कारण सताए जाते हैं, क्योंकि स्वर्ग का राज्य उन्हीं का है। (मत्ती 5:10)
धन्य हो तुम, जब मनुष्य के पुत्र के कारण लोग तुम से बैर करेंगे, और तुम्हें निकाल देंगे, और तुम्हारी निन्दा करेंगे, और तुम्हारा नाम बुरा जानकर काट देंगे।
उस दिन आनन्दित होकर उछलना, क्योंकि देखो, तुम्हारे लिये स्वर्ग में बड़ा प्रतिफल है: उन के बाप-दादे भविष्यद्वक्ताओं के साथ भी वैसा ही किया करते थे। (लूका 6:22-23)
वे इस बात से आनन्दित होकर महासभा के सामने से चले गए, कि हम उसके नाम के लिये अपमानित होने के योग्य तो ठहरे। (प्रेरितों के काम 5:41)
शोक करने वालों के समान हैं, परन्तु सर्वदा आनन्द करते हैं, कंगालों के जैसे हैं, परन्तु बहुतों को धनवान बना देते हैं; ऐसे हैं जैसे हमारे पास कुछ नहीं तौभी सब कुछ रखते हैं। (2 कुरिन्थियों 6:10)
यह नहीं कि मैं अपनी घटी के कारण यह कहता हूं; क्योंकि मैं ने यह सीखा है कि जिस दशा में हूॅं, उसी में सन्तोष करूॅं। (फिलिप्पियों 4:11)
हर बात में धन्यवाद करो: क्योंकि तुम्हारे लिये मसीह यीशु में परमेश्वर की यही इच्छा है। (1 थिस्सलुनीकियों 5:18)
पर जैसे जैसे मसीह के दुखों में सहभागी होते हो, आनन्द करो, जिस से उसकी महिमा के प्रगट होते समय भी तुम आनन्दित और मगन हो।
पर यदि मसीही होने के कारण दुख पाए, तो लज्ज़ित न हो, पर इस बात के लिये परमेश्वर की महिमा करे। (1 पतरस 4:13,16)
हे धर्मियों यहोवा के कारण आनन्दित और मगन हो, और हे सब सीधे मन वालों आनन्द से जयजयकार करो! (भजन संहिता 32:11)
हे धर्मियों यहोवा के कारण जयजयकार करो क्योंकि धर्मी लोगों को स्तुति करना शोभा देता है। (भजन संहिता 33:1)
मैं हर समय यहोवा को धन्य कहा करूॅंगा; उसकी स्तुति निरन्तर मेरे मुख से होती रहेगी। (भजन संहिता 34:1)
 
 
 
तब मेरे मुॅंह से तेरे धर्म की चर्चा होगी, और दिन भर तेरी स्तुति निकलेगी॥ (भजन संहिता 35:28)
धन्य है प्रभु, जो प्रति दिन हमारा बोझ उठाता है; वही हमारा उद्धारकर्ता परमेश्वर है। (भजन संहिता 68:19)
मेरे मुंह से तेरे गुणानुवाद, और दिन भर तेरी शोभा का वर्णन बहुत हुआ करे। (भजन संहिता 71:8)
हे सारी पृथ्वी के लोगों यहोवा का जयजयकार करो! (भजन संहिता 100:1)
हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह; और जो कुछ मुझ में है, वह उसके पवित्र नाम को धन्य कहे! 
हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह, और उसके किसी उपकार को न भूलना। (भजन संहिता 103:1-2)
लोग यहोवा की करूणा के कारण, और उन आश्चर्यकर्मों के कारण, जो वह मनुष्यों के लिये करता है, उसका धन्यवाद करें! (भजन संहिता 107:8)
और वे धन्यवादबलि चढ़ाएॅं, और जयजयकार करते हुए, उसके कामों का वर्णन करें॥ (भजन संहिता 107:22)
उदयाचल से ले कर अस्ताचल तक, यहोवा का नाम स्तुति के योग्य है। (भजन संहिता 113:3)

 हम स्वर्गवासी परमेश्वर की ओर मन लगाएॅं और हाथ फैलाएॅं (विलापगीत 3:41)
परन्तु मैं ऊॅंचे शब्द से धन्यवाद कर के तुझे बलिदान चढ़ाऊॅंगा; जो मन्नत मैं ने मानी, उसको पूरी करूॅंगा। उद्धार यहोवा ही से होता है। (योना 2:9)
और आपस में भजन और स्तुतिगान और आत्मिक गीत गाया करो, और अपने अपने मन में प्रभु के सामने गाते और कीर्तन करते रहो। 
और सदा सब बातों के लिये हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम से परमेश्वर पिता का धन्यवाद करते रहो। (इफिसियों 5:19-20)
हर बात में धन्यवाद करो: क्योंकि तुम्हारे लिये मसीह यीशु में परमेश्वर की यही इच्छा है। (1 थिस्सलुनीकियों 5:18)
 
इसलिये हम उसके द्वारा स्तुति रूपी बलिदान, अर्थात् उन होठों का फल जो उसके नाम का अंगीकार करते हैं, परमेश्वर के लिये सर्वदा चढ़ाया करें। (इब्रानियों 13:15)
तब सिंहासन में से एक शब्द निकला,  हे हमारे परमेश्वर से सब डरने वाले दासो, क्या छोटे, क्या बड़े; तुम सब उस की स्तुति करो। (प्रकाशित वाक्य 19:5)
 
 
 प्रिय आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यावाद। 
आमीन।
 

One thought on “Bible me thankfulness ke vachan hindi me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *