bible psalms 51 in hindi

bible psalms 51 in hindi भजन संहिता 51 हिन्दी में

जय मसीह की दोस्तों ,

दोस्तों आज हम जिस अध्याय को देखने वाले वो भजन संहिता  51 है ।  दाऊद ने हित्ती ऊरिय्याह को युद्ध में मरवाने का षड़यंत्र  रचा था जिसे की वह ऊरिय्याह की पत्नी बतशेबा से विवाह कर सके जो पहले ही दाऊद से गर्भवती हो चुकी थी ( 2 शमूएल 11:1-12:15 )  दाऊद ने अपने पाप को छिपाने का प्रयत्न किया था , परन्तु नातान भविष्यद्वक्ता ने स्पष्ट कर दिया की दाऊद ने जो किया था उसे परमेश्वर जनता है ।

उसके बाद दाऊद ने यहोवा परमेश्वर से उसे पाप के बारे में क्षमा मांगी थी वह भजन संहिता 51 में दी गयी है ।

bible psalms 51 in hindi

पाप क्षमा के लिये प्रार्थना

प्रधान बजानेवाले के लिए दाऊद का भजन , जब नातान नबी उसके पास इसलिए आया की वह बतशेबा के पास गया था ।

bible verses on forgiveness in hindi

good morning bible quotes in hindi

1 हे परमेश्वर, अपनी करूणा के अनुसार मुझ पर अनुग्रह कर; अपनी बड़ी दया के अनुसार मेरे अपराधों को मिटा दे।

2 मुझे भलीं भांति धोकर मेरा अधर्म दूर कर, और मेरा पाप छुड़ाकर मुझे शुद्ध कर!

3 मैं तो अपने अपराधों को जानता हूं, और मेरा पाप निरन्तर मेरी दृष्टि में रहता है।

4 मैं ने केवल तेरे ही विरुद्ध पाप किया, और जो तेरी दृष्टि में बुरा है, वही किया है, ताकि तू बोलने में धर्मी और न्याय करने में निष्कलंक ठहरे।

5 देख, मैं अधर्म के साथ उत्पन्न हुआ, और पाप के साथ अपनी माता के गर्भ में पड़ा॥

6 देख, तू हृदय की सच्चाई से प्रसन्न होता है; और मेरे मन ही में ज्ञान सिखाएगा।

7 जूफा से मुझे शुद्ध कर, तो मैं पवित्र हो जाऊंगा; मुझे धो, और मैं हिम से भी अधिक श्वेत बनूंगा।

8 मुझे हर्ष और आनन्द की बातें सुना, जिस से जो हडि्डयां तू ने तोड़ डाली हैं वह मगन हो जाएं।

9 अपना मुख मेरे पापों की ओर से फेर ले, और मेरे सारे अधर्म के कामों को मिटा डाल॥

isaiah chapter 53 in hindi यशायाह 53

name of jesus

10 हे परमेश्वर, मेरे अन्दर शुद्ध मन उत्पन्न कर, और मेरे भीतर स्थिर आत्मा नये सिरे से उत्पन्न कर।

11 मुझे अपने साम्हने से निकाल न दे, और अपने पवित्र आत्मा को मुझ से अलग न कर।

12 अपने किए हुए उद्धार का हर्ष मुझे फिर से दे, और उदार आत्मा देकर मुझे सम्भाल॥

13 तब मैं अपराधियों को तेरा मार्ग सिखाऊंगा, और पापी तेरी ओर फिरेंगे।

14 हे परमेश्वर, हे मेरे उद्धारकर्ता परमेश्वर, मुझे हत्या के अपराध से छुड़ा ले, तब मैं तेरे धर्म का जयजयकार करने पाऊंगा॥

15 हे प्रभु, मेरा मुंह खोल दे तब मैं तेरा गुणानुवाद कर सकूंगा।

16 क्योंकि तू मेलबलि से प्रसन्न नहीं होता, नहीं तो मैं देता; होमबलि से भी तू प्रसन्न नहीं होता।

17 टूटा मन परमेश्वर के योग्य बलिदान है; हे परमेश्वर, तू टूटे और पिसे हुए मन को तुच्छ नहीं जानता॥

18 प्रसन्न होकर सिय्योन की भलाई कर, यरूशलेम की शहरपनाह को तू बना,

blood of jesus bible verses in hindi

yesu masih ke krus se bole gaye saat vachan

19 तब तू धर्म के बलिदानों से अर्थात सर्वांग पशुओं के होमबलि से प्रसन्न होगा; तब लोग तेरी वेदी पर बैल चढ़ाएंगे॥

GOD BLESS YOU……

Spread the love

RAHUL GAMIT

My name is rahul gamit and I am a believer and I am a lover of jesus christ. I am the founder of rhema vachan.

View all posts by RAHUL GAMIT →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *