Bible verses about faith in hindi

Bible verses about faith in hindi  बाइबल में विश्वास के वचन

 

 

 

 


 

 

प्रिय,

आज हम बाइबल में से विश्वास को लगते हुए वचन को देखेगें 

  • अंत: विश्वास सुनने से, और सुनना मसीह के वचन से होता है। (रोमियो 10:17)
  • तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन् सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना।उसी को स्मरण करके सब काम करना, तब वह तेरे लिये सीधा मार्ग निकालेगा। (नीतिवचन 3:5-6)
  • यीशु ने उस से कहा, “यदि तू कर सकता है? यह क्या बात है! विश्वास करने वाले के लिये सब कुछ हो सकता है।” (मरकुस 9:23)
  • तब उस ने उन की अॉंखे छूकर कहा, “तुम्हारे विश्वास के अनुसार तुम्हारे लिये हो।” (मत्ती 9:29)
  •  विश्वास आशा की हुई वस्तुओं का निश्चय, और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है। ( इब्रानियों 11:1)

bible verses on protection in hindi

healing and confession ke uper vachan

  • पर यदि तुम में से किसी को बुद्धि की घटी हो, तो परमेश्वर से मॉंगे, जो बिना उलाहना दिए सब को उदारता से देता है, और उस को दी जाएगी। पर विश्वास से मॉंगे, और कुछ सन्देह न करे, क्योंकि सन्देह करने वाला समुद्र की लहर के समान है जो हवा से बहती और उछलती है। ऐसा मनुष्य यह न समझे कि मुझे प्रभु से कुछ मिलेगा। वह व्यक्ति दुचित्ता है और अपनी सारी बातों में चंचल है॥ ( याकुब 1:5-8)
  • और विश्वास बिना उसे प्रसन्न करना अनहोना है; क्योंकि परमेश्वर के पास आने वाले को विश्वास करना चाहिए कि वह है, और अपने खोजने वालों को प्रतिफल देता है। ( इब्रानियों 11:6)
  •  अत: जैसे देह आत्मा बिना मरी हुई है, वैसा ही विश्वास भी कर्म बिना मरा हुआ है। (याकुब 2:26)
  •  परन्तु जो सन्देह कर के खाता है वह दण्ड के योग्य ठहर चुका, क्योंकि वह विश्वास से नहीं खाता, और जो कुछ विश्वास से नहीं, वह पाप है। (रोमियो 14:23)
  • पर मेरा धर्मी जन विश्वास से जीवित रहेगा, और यदि वह पीछे हट जाए तो मेरा मन उस से प्रसन्न न होगा। (इब्रानियों 10:38)
  • वह मुझे घात करेगा, मुझे कुछ आशा नहीं; तौभी मैं अपनी चाल चलन का पक्ष लूंगा। (अय्यूब 13:15)
  • प्रभु यहोवा, इस्राएल का पवित्र यों कहता है, “लौट आने और शान्त रहने में तुम्हारा उद्धार है; शान्त रहने और भरोसा रखने में तुम्हारी वीरता है।” परन्तु तुम ने ऐसा नहीं किया, (यशायाह 30:15)
  • यदि हम अविश्वासी भी हों, तौभी वह विश्वास योग्य बना रहता है, क्योंकि वह आप अपना इन्कार नहीं कर सकता। (2 तीमुथियुस 2:13)
  •  क्योंकि जो कुछ परमेश्वर से उत्पन्न हुआ है, वह संसार पर जय प्राप्त करता है; और वह विजय जिस से संसार पर जय प्राप्त होती है हमारा विश्वास है। (1 यूहन्ना 5:4)
  • और इन सब के साथ विश्वास की ढाल लेकर स्थिर रहो जिससे तुम उस दुष्ट के सब जलते हुए तीरों को बुझा सको। (इफिसियों 6:16)
  • उसने उन से कहा, अपने विश्वास की घटी के कारण, क्योंकि मैं तुम से सच कहता हूं, यदि तुम्हारा विश्वास राई के दाने के बराबर भी हो, तो इस पहाड़ से कह सकोगे,  यहॉं से सरककर वहॉं चला जा, तो वह चला जाएगा; और कोई बात तुम्हारे लिये असम्भव न होगी। (मत्ती 17:20)
  • अत: जब हम विश्वास से धर्मी ठहरे, तो अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर के साथ मेल रखें। (रोमियो 5:1)
  • यीशु ने उस को उत्तर दिया, परमेश्वर पर विश्वास रखो। (मरकुस 11:22)
  • क्योंकि हम रूप को देखकर नहीं, पर विश्वास से चलते हैं।  (2 कुरिन्थियों 5:7)

 psalm chapter 91 in hindi 

 
 

  • इस कारण तुम मगन होते हो, यद्यपि अवश्य है कि अभी कुछ दिन के लिये नाना प्रकार की परीक्षाओं के कारण दु:आ में हो; और यह इसलिये है कि तुम्हारा परखा हुआ विश्वास, जो आग से ताए हुए नाशवान सोने से भी कहीं अधिक बहुमूल्य है, यीशु मसीह के प्रगट होने पर प्रशंसा और महिमा और आदर का कारण ठहरे। उससे तुम बिन देखे प्रेम रखते हो, और अब तो उस पर बिन देखे भी विश्वास करके ऐसे आनन्दित और मगन होते हो, जो वर्णन से बाहर और महिमा से भरा हुआ है; और अपने विश्वास का प्रतिफल अर्थात् आत्माओं का उद्धार प्राप्त करते हो। (1 पतरस 1:6-9)

 

 

 

दोस्तों आपको विश्वास के दूसरे वचन पता है तो कमेंट करके बताए।

Thank you ….. 😃😃😃

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *