Bible verses about joy in hindi बाइबल में आंनद के वचन हिन्दी में
परन्तु जितने तुझ पर भरोसा रखते हैं वे सब आनन्द करें, वे सर्वदा ऊंचे स्वर से गाते रहें; क्योंकि तू उनकी रक्षा करता है, और जो तेरे नाम के प्रेमी हैं तुझ में प्रफुल्लित हों। (भजन संहिता 5:11)
तू मुझे जीवन का रास्ता दिखाएगा; तेरे निकट आनन्द की भरपूरी है, तेरे दाहिने हाथ में सुख सर्वदा बना रहता है॥ (भजन संहिता 16:11)
क्योंकि उसका क्रोध, तो क्षण भर का होता है, परन्तु उसकी प्रसन्नता जीवन भर की होती है। कदाचित् रात को रोना पड़े, परन्तु सबेरे आनन्द पहुंचेगा॥ (भजन संहिता 30:5)
जो आंसू बहाते हुए बोते हैं, वे जयजयकार करते हुए लवने पाएॅंगे। (भजन संहिता 126:5)
क्या ही धन्य है हर एक जो यहोवा का भय मानता है, और उसके मार्गों पर चलता है!
तू अपनी कमाई को निश्चय खाने पाएगा; तू धन्य होगा, और तेरा भला ही होगा॥ (भजन संहिता 128:1-2)
और यहोवा के छुड़ाए हुए लोग लौटकर जयजयकार करते हुए सिय्योन में आएॅंगे; और उनके सिर पर सदा का आनन्द होगा; वे हर्ष और आनन्द पाएॅंगे और शोक और लम्बी साॅंस का लेना जाता रहेगा॥ (यशायाह 35:10)
मैं ने ये बातें तुम से इसलिये कही हैं, कि मेरा आनन्द तुम में बना रहे, और तुम्हारा आनन्द पूरा हो जाए। (यूहन्ना 15:11)
क्योंकि परमेश्वर का राज्य खाना पीना नहीं; परन्तु धर्म और मेल-मिलाप और वह आनन्द है जो पवित्र आत्मा से होता है।(रोमियो 14:17)
फिर उसने उन से कहा, कि जाकर चिकना चिकना भोजन करो और मीठा मीठा रस पियो, और जिनके लिये कुछ तैयार नहीं हुआ उनके पास बैना भेजो; क्योंकि आज का दिन हमारे प्रभु के लिये पवित्र है; और उदास मत रहो, क्योंकि यहोवा का आनन्द तुम्हारा दृढ़ गढ़ है। (नहेम्याह 8:10)
Thank you…… 😁😁😁