Bible verses about separation in hindi
उसने कहा, जब हम उस दूसरे से दूर रहें तब यहोवा मेरी और तेरी देखभाल करता रहे। उत्पत्ति 31:49
चाहे मैं घोर अन्धकार से भरी हुई तराई में होकर चलूॅं, तौभी हानि से न डरूॅंगा, क्योंकि तू मेरे साथ रहता है; तेरे सोंटे और तेरी लाठी से मुझे शान्ति मिलती है॥ भजन संहिता 23:4
मेरे माता पिता ने तो मुझे छोड़ दिया है, परन्तु यहोवा मुझे सम्भाल लेगा॥ भजन संहिता 27:10
यहोवा टूटे मन वालों के समीप रहता है, और पिसे हुओं का उद्धार करता है॥ भजन संहिता 34:18
वह खेदित मन वालों को चंगा करता है, और उनके शोक पर मरहम- पट्टी बाॅंधता है। भजन संहिता 147:3
पानी की बाढ़ से भी प्रेम नहीं बुझ सकता, और न महानदों से डूब सकता है। यदि कोई अपने घर की सारी सम्पत्ति प्रेम के बदले दे दे तौभी वह अत्यन्त तुच्छ ठहरेगी॥ श्रेष्ठगीत 8:7
मैं तुम्हें अनाथ न छोडूॅंगा, मैं तुम्हारे पास आता हूॅं। यूहन्ना 14:18
क्योंकि मैं समझता हूं, कि इस समय के दु:ख और क्लेश उस महिमा के सामने, जो हम पर प्रगट होने वाली है, कुछ भी नहीं हैं। रोमियो 8:18
वह हमारे सब क्लेशों में शान्ति देता है; ताकि हम उस शान्ति के कारण जो परमेश्वर हमें देता है, उन्हें भी शान्ति दे सकें, जो किसी प्रकार के क्लेश में हों। 2 कुरिन्थियों 1:4
परन्तु जो जो बातें मेरे लाभ की थीं, उन्हीं को मैं ने मसीह के कारण हानि समझ लिया है।
वरन् मैं अपने प्रभु मसीह यीशु की पहिचान की उत्तमता के कारण सब बातों को हानि समझता हूॅं। जिस के कारण मैं ने सब वस्तुओं की हानि उठाई, और उन्हें कूड़ा समझता हूॅं, जिस से मैं मसीह को प्राप्त करूॅं। फिलिप्पियों 3:7-8
हे भाइयों, हम नहीं चाहते, कि तुम उनके विषय में जो सोते हैं, अज्ञान रहो; ऐसा न हो, कि तुम दुसरों के सामान शोक करो जिन्हें आशा नहीं। 1 थिस्सलुनीकियों 4:13
और यह इसलिये है कि तुम्हारा परखा हुआ विश्वास, जो आग से ताए हुए नाशमान सोने से भी कहीं, अधिक बहुमूल्य है, यीशु मसीह के प्रगट होने पर प्रशंसा, और महिमा, और आदर का कारण ठहरे। 1 पतरस 1:7
क्योंकि तुम्हें धीरज धरना आवश्यक है, ताकि परमेश्वर की इच्छा को पूरी करके तुम प्रतिज्ञा का फल पाओ। इब्रानियों 10:36
Thank you….😃😃😃