Bible verses on supply in hindi

Bible me supply ke vachan hindi  me

इसलिये पहिले तुम उसे राज्य और धर्म की खोज करो तो ये सब वस्तुएं भी तुम्हें मिल जाएॅंगी। (मत्ती 6:33)
और मेरा परमेश्वर भी अपने उस धन के अनुसार जो महिमा सहित मसीह यीशु में है तुम्हारी हर एक घटी को पूरी करेगा। (फिलिप्पियों 4:19)
 
 
मैं लड़कपन से लेकर बुढ़ापे तक देखता आया हूॅं; परन्तु न तो कभी धर्मी को त्यागा हुआ, और न उसके वंश को टुकड़े माॅंगते देखा है। (भजन संहिता 37:25)
14 और हमें उसके सामने जो हियाव होता है, वह यह है; कि यदि हम उस की इच्छा के अनुसार कुछ माॅंगते हैं, तो हमारी सुनता है। 
15 जब हम जानते हैं, कि जो कुछ हम माॅंगते हैं वह हमारी सुनता है, तो यह भी जानते हैं, कि जो कुछ हम ने उस से मांगा, वह पाया है। (1 यूहन्ना 5:14-15)
यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होगी।
(भजन संहिता 23:1)
जवान सिंहों तो घटी होती और वे भूखे भी रह जाते हैं; परन्तु यहोवा के खोजियों को  किसी भली वस्तु की घटी न होगी॥ (भजन संहिता 34:10)
धन्य है प्रभु, जो प्रति दिन हमारा बोझ उठाता है; वही हमारा उद्धारकर्ता परमेश्वर है। (भजन संहिता 68:19)
तेरा परमेश्वर यहोवा मैं हूॅं, जो तुझे मिस्त्र देश से निकाल लाया है। तू अपना मुंह पसार, मैं उसे भर दूंगा॥ (भजन संहिता 81:10)
क्योंकि यहोवा परमेश्वर सूर्य और ढाल है; यहोवा अनुग्रह करेगा, और महिमा देगा; और जो लोग खरी चाल चलते हैं; उन से वह कोई अच्छा वस्तु रख न छोड़ेगा। (भजन संहिता 84:11)
सभों की आॅंखें तेरी ओर लगी रहती हैं, और तू उन को आहार समय पर देता है।
तू अपनी मुट्ठी खोल कर, सब प्राणियों को आहार से तृप्त करता है। (भजन संहिता 145:15-16)
धर्मी पेट भर खाने पाता है, परन्तु दुष्ट भूखे ही रहते हैं॥
(नीतिवचन 13:25)
यदि तुम आज्ञाकारी होकर मेरी मानो,
तो इस देश के उत्तम से उत्तम पदार्थ खाओगे; और यदि तुम ना मानो और बलवा करो, तो तलवार से मारे जाओगे; यहोवा का यही वचन है॥ (यशायाह 1:19-20)
 मैं उन्हें और अपनी पहाड़ी के आस पास के स्थानों को आशीष का कारण बना दूंगा; और मेंह को मैं ठीक समय में बरसाया करूॅंगा; और वे आशीषों की वर्षा होंगी। (यहेजकेल 34:26)
इसलिये तुम उन की समान न बनो, क्योंकि तुम्हारा पिता तुम्हारे माॅंगने से पहिले ही जानता है, कि तुम्हारी क्या क्या आवश्यक्ता है। (मत्ती 6:8)
 माॅंगो, तो तुम्हें दिया जाएगा; ढूॅंढ़ो, तो तुम पाओगे; खटखटाओ, तो तुम्हारे लिये खोला जाएगा।
 क्योंकि जो कोई माॅंगता है, उसे मिलता है; और जो ढूॅंढ़ता है, वह पाता है और जो खटखटाता है, उसके लिये खोला जाएगा। (मत्ती 7:7-8)
अत: जब तुम बुरे होकर, अपने बच्चों को अच्छी वस्तुएॅं देना जानते हो, तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता अपने माॅंगने वालों को अच्छी वस्तुएॅं क्यों न देगा? (मत्ती 7:11)
और जो कुछ तुम प्रार्थना में विश्वास से माॅंगोगे वह सब तुम को मिलेगा॥ (मत्ती 21:22)
और उस ने उन से कहा, कि जब मैं ने तुम्हें बटुए, और झोली, और जूते बिना भेजा था, तो क्या तुम को किसी वस्तु की घटी हुई थी? उन्होंने कहा; किसी वस्तु की नहीं। (लूका 22:35)
 
 
इसी रीति से प्रभु ने भी ठहराया, कि जो लोग सुसमाचार सुनाते हैं, उन की जीविका सुसमाचार से हो। (1 कुरिन्थियों 9:14)
और जो कुछ हम माॅंगते हैं, वह हमें उस से मिलता है; क्योंकि हम उस की आज्ञाओं को मानते हैं; और जो उसे भाता है वही करते हैं। (1 यूहन्ना 3:22)
आमीन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *