Desperation ko dur karne ke liye bible ke vachan

Desperation ko dur karne ke liye bible  ke vachan

जय मसीह की
और तेरे नाम के जानने वाले तुझ पर भरोसा रखेंगे, क्योंकि हे यहोवा तू ने अपने खोजियों को त्याग नहीं दिया॥ (भजन संहिता 9:10)
यहोवा के डरवैयों के चारों ओर उसका दूत छावनी किए हुए उन को बचाता है। (भजन संहिता 34:7)
संकट के दिन मैं तुझ को पुकारूॅंगा, क्योंकि तू मेरी सुन लेगा॥ (भजन संहिता 86:7)
 
 
जब वह मुझ को पुकारे, तब मैं उसकी सुनूॅंगा; संकट में मैं उसके संग रहूॅंगा, मैं उसको बचाकर उसकी महिमा बढ़ाऊॅंगा। (भजन संहिता 91:15)
जितने यहोवा को पुकारते हैं, अर्थात् जितने उसको सच्चाई से पुकारते हें; उन सभों के वह निकट रहता है।
वह अपने डरवैयों की इच्छा पूरी करता है, ओर उनकी दोहाई सुन कर उनका उद्धार करता है। (भजन संहिता 145:18-19)
 
 आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
 
Share this post
   
   

Leave a Comment