Evangelist billy graham

evangalist billy graham biography in hindi

Evangalist Billy Graham Biography In Hindi

जय मसीह की दोस्तों

दोस्तों आज हम जिस प्रभु के दास के बारे में जाने वाले है उसका नाम Evangalist Dr. Billy Graham है । दोस्तों वैसे तो आपने  billy gramah बारे में सुना ही होगा क्योँ की वो एक  प्रसिद्ध सुसमाचार  प्रचारक रहे है । तो चलो  दोस्तो देखते है billy graham के जीवन को ।

 

Dr. billy graham  20 वी सदी के सबसे प्रभावशाली सुसमाचार थे । वह अमेरिका के रहने वाले थे और वंहा से प्रचार करना चालू किया ।  वह 60 सालों   तक वो सुसमाचार प्रचारक रहे । उन्होंने दुनिआ के 185 देशों में तक़रीबन 21 करोड़  लोगों को सीधे  संबोधित किया था । उसके  आलावा लाखों लोगोने उन्हें टी.वी और रेडिओ पर सुना ।

man of god smith wigglesworth biography in hindi

Billy Gramah का नाम  William Franklin Gramah Jr. था। उनका जन्म 7 नवम्बर 1918 को North Carolina के Charlotte  में  हुवा  था। उनके पिता नाम William Franklin Gramah Sr.काा। Billy Graham  का  परिवार डेरी चलता था इसलिए उन्होंने  भी डेरी काम किया था । 

एक बार Billy  Graham  चर्च को गए वंहा पर   Evangalist Mordecai Ham  प्रचार कर रहे थे वंहा पर परमेश्वर ने Billy  Graham से  Evangalist Mordecai Ham के द्वारा बात किया। pastor Ham ने Billy Graham की और हाथ  बढ़ाते  हुए कहा की तू पापी है उसी वक्त   Billy Graham ने प्रभु यशु मसीह को अपना व्यक्तिगत  उद्धारकर्ता  मान लिया । Billy graham ने 16 साल की उम्र येशु मसीह को स्वीकार किया । उसके 4 साल बाद उन्होंने सुसमाचार प्रचार करना चालू किया । Billy Graham ने परमेश्वर की शक्ति को अनुभव  करना चालू  किया । उन्होंने परमेश्वर के कहा में वही बनूँगा जो आप मुझसे चाहते हो और में वही करूँगा जो आप मुझे करना कहते हो और में कभी नहीं बदलूंगा । उन्होंने ब्रिटेन  collage में पढाई किया और उस समय उन्होंने  Ruth Graham से शादी किया । Ruth Graham Billy Graham की सेवकाई में उनकी सलाह कार भी रही । उन्होंने कहा परमेश्वर ने मुझे  Evangalist के रूप में बुलाहट की है । उन्होंने छोटे चर्च से लेके बड़े क्रूसेड में सुसमाचार प्रचार किया ।

 Billy  ने अपने दोस्तों के साथ Billy Graham Evangelistic Association  को शरू किया । उनके सन्देश सरल और लोगो को पाप से माफ़ी मांगने के लिए  प्रेरित करने वाले थे। उनके प्रचार के प्रसीद शब्द थे येशु आपसे  प्यार करता है । उन्होंने सबसे पहले 150 रेडिओ स्टेशन से सुसमाचार  प्रचार करना  शरुआत किया और उसको 1200 रेडिओ स्टेशन तक ले गया । उन्होंने दो पत्रिका को शरू किया उनका पहला नाम है    Decision  और दूसरा है Christianity Today । उनकी पुस्तक 45 भाष में और 185 देशो में उपलब्द है । उन्होंने 185 देशो में और 415 क्रूसेड में सुसमाचार प्रचार किया । अनुमान लगा गया हे की उन्होंने 215 करोड़ लोगो को सुसमाचार सुनाया है । उनका मिशन था की वो बहुत सी आत्माओ को जीते ।

Billy Graham के प्रचार में मसीह  क्रूस के सन्देश , प्रेम के सन्देश , स्वर्ग के बारे में , नर्क के बारे में , न्याय के बारे में वो बताया करते थे । एक बार Billy  से एक पत्रकार ने पूछा की आपकी सेवकाई की सफलता का रहस्य क्या हे तो उन्होंने कहा तीन कारण हे  पहला हे प्रार्थना , दूसरा है प्रार्थना और तीसरा हे प्रार्थना । हम उनके विचारो से समाज सकते है की मसीह जीवन में प्रार्थना करना कितना जरुरी है  और यह हमारे जीवन के लिए चुनती है की हमें भी प्रार्थना करना कितनी जरुरी है ।

Who was Samuel in the Bible in hindi

Billy इतने प्रसीद हो गए थे की  अमेरिका के राष्टीयपति उनसे सलाह और प्रार्थना करवाते थे । उन्होंने कहा अब में बूढ़ा हो गया हूँ और अभी भी मैंने अपने विवेक को शुद रखा है । जब उनकी पत्नी मर गयी तब उन्होंने कहा की  मेरी पत्नी येशु से मिलने गयी है और वह उनकी उपस्थिति में है और उन्होंने कहा में भी येशु को मिलने को त्यार हूँ और उनका इंतजार कर रहा हूँ ।

Billy Graham ने कहा  मेरा घर स्वर्ग में हे और में यंहा सिर्फ यात्रा कर रहा हूँ 

Billy Graham ने कहा  एक दिन आप अखबार में पढोगे या सुनोगे  Billy Graham मर चूका है  तो इस बात पे  विश्वास मत करना क्योँ की में आपसे  अधिक  जीवित रहूँगा  में सिर्फ अपना पता बदलूंगा में परमेश्वर की उपस्थिति में सदा जीवित रहूँगा ।

Billy Graham सन 2018 में नींद में थे तब उनका  स्वर्गवास हो गए  ।

हम  billy graham के जीवन से सीख सकते है की एक डेरी चलने वाले ने अपना जीवन येशु मसीह को दिया और परमेश्वर ने  उन्हें किसी रीती से उपयोग किया। उन्होंने बहुत से लोगो  को अनंतजीवन की रहा दिखाई और नाश होने वाली आत्मा को बचाया । हम देख सकते है की परमेश्वर ने  एक किसान बेटे को बहुत से लोगो को सुसमाचार प्रचार करने के लिए उपयोग किया।  और बहुत से लोगो के लिए वह आशीष का कारण बना ।

हमें  Billy Graham  के जीवन से चुनती लेनी चाहिए और अपना जीवन प्रभु येशु को समर्पित कर देना चाहिए ।

दोस्तों आपको  Evangalist Dr. Billy Graham जीवन के बारे में जान कर कैसा लगा हमें  Comment कर के जरूर बताये ।

Thank you….. 

RAHUL GAMIT

My name is rahul gamit and I am a believer and I am a lover of jesus christ. I am the founder of rhema vachan.

View all posts by RAHUL GAMIT →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *