Faith declarations for healing in hindi विश्वास की घोषणाए चंगाई के लिए
प्रिय दोस्तों ,
आज में आपको पवित्र बाइबिल में से कुछ वचन को दिखने वाला हूँ जिसको आप रोज घषणाए करे जिसे आप चंगे हो सकते है । तो चलए देखते है वो घोषणाए कोन सी है
विश्वास की घोषणाए चंगाई के लिए
- यीशु मेरे जीवन का प्रभु है । बीमारी और रोगो का मुझ पर कोई अधिकार नहीं है । मुझे क्षमा कर दिया गया है और मैं पाप और दोष से मुक्त हूँ । मैं पाप के लिए मर चूका हूँ और धार्मिकता के लिए जीवित हूँ । ( कुलुस्सियों 1:21 – 22 )
- मैं क्षमाहीनता और झगड़े से मुक्त हूँ । मैं दुसरो को वैसे ही क्षमा करता हूँ जैसे मसीह ने मुझे क्षमा किया है । क्योँ की पवित्र आत्मा द्वारा परमेश्वर का प्रेम मेरे ह्रदय में उंडेला गया है । ( मत्ती 6:12, रोमियो 5:5 )
healing and confession word in bible
- यीशु मेरे पापों को अपनी देह पर लिए हुए क्रूस पर चढ़ गया , इसलिए में पाप के लिए मर गया और परमेश्वर के लिए जीवित हूँ और उसके कोड़े खाने से में चंगा और सम्पूर्ण हो गया हूँ । ( 1 पतरस 2:24, रोमियो 6:11, 2 कुरिन्थियों 5:21 )
- पिता , आपके वचन के कारण मैं विजयी हूँ । मैं मेम्ने के लहू और अपनी गवाही के वचन के द्वारा संसार , शरीर और शैतान पर विजय प्राप्त करता हूँ । ( 1 यूहन्ना 4:4 , प्रकाशित वाक्य 12:11 )
- आपने मुझे भरपूरी जीवन दिया है । मैं आपके वचन के द्वारा उस जीवन को प्राप्त करता हूँ और यह मेरे शरीर के हर अंग में प्रवाहित होता है और मुझे चंगाई और स्वास्थ्य प्रदान करता है । ( यूहन्ना 10:10, यूहन्ना 6:63 )
- स्वर्गीय पिता , मैं आपके वचन पर ध्यान देता हूँ । मैं आपके वचनो पर कान लगता हूँ । मैं उन्हें अपन इ आँखों से ओझल नहीं होने दूंगा । मैं उन्हें अपने ह्रदय में रखता हूँ क्योँकि वे मेरे सारे शरीर के लिए , जीवन के लिए जीवन और चंगाई है । ( नीतिवचन 4:20-22 )
- जैसे परमेश्वर मूसा के साथ था , वैसे ही वह मेरे साथ भी है । मेरी आँखे धुंधली नहीं हुई है , न ही मेरी प्राकृतिक शक्तियों कम हुई है । धन्य है मेरी आँखे क्योँकि वे देखती है और मेरे कान क्योँकि वे सुनते है । ( व्यवस्थाविवरण 34:7 )
- मुझ पर कोई विपत्ति नहीं आएगी , नहीं कोई विपत्ति मेरे निवास के निकट आएगी क्योँकि अपने स्वर्गदूतो को मेरे लिए भेजा है और वे मेरे सभी मार्गो में मेरी रक्षा करते है । मेरे मार्ग में जीवन , चंगाई , और स्वास्थ्य है । ( भजन संहिता 91:10-11, नीतिवचन 12:28 )
- यीशु ने मेरी कमजोरियों ले ली और मेरी बीमारियोँ को उठा ली । इसलिए में बीमारी को अपने शरीर के ऊपर हावी होने नहीं देता । परमेश्वर का जीवमं मेरे अंदर बहता है । और मेरे रोम रोम को चंगा करता है । ( मत्ती 8:17, यूहन्ना 6:63 )
- मैं श्राप से मुक्त हो गया हूँ । गलतियो 3:13 मेरे खून में बह रहा है । वह मेरे शरीर की हर कोशिकाओं में बहता है और जीवन और स्वास्थ्य को बहाल करता है । ( मरकुस 11:23, लुका 17:6 )
- जो कुछ परमेश्वेर ने नहीं बोया वह यीशु के नाम से मेरे शरीर से नष्ट हो गया है और जड़ से उखड दिया गया है । 1 पतरस 2:24 मेरे अस्तित्व में हर रेशो में समाया हुआ है और में परमेश्वेर के जीवन से जीवित हूँ । ( मरकुस 11:23, यूहन्ना 6:63 )
blood of jesus bible verse in hindi
biography of john g lake in hindi
- पिता , आपका वचन मेरा हिस्सा बन गया है । वह मेरे खून में बह रहा है । वह मेरे शरीर की हर कोशिकाओं में बह रह है , मेरे शरीर का पुनस्थापित और रूपान्तिरत करता है । आपका वचन देहधारी हो गया है क्योँकि आपने अपना वचन भेजा और मुझे चंगा कर दिया है ।( याकूब 1:21, भजन संहिता 107:20 , नीतिवचन 13:3 )
- मसीह यीशु में जीवन की आत्मा की व्यवस्था ने मुझे पाप और मृत्यु की व्यवस्था से स्वतंत्र कर दिया है इसलिए में पाप, बीमारी या मृत्यु को अपने ऊपर प्रभुता करने नहीं दूंगा । ( रोमियों 8:2, रोमियों 6:13-14)
- शरीर , मैं तुमसे विश्वास का वचन बोलता हूँ । मैं मांग करता हूँ की हर अंग सिद्ध कार्य करे क्योँकि तुम पवित्र आत्मा के मंदिर हो । इसलिए मैं तुम्हे प्रभु यीशु मसीह के नाम में चंगा और सम्पूर्ण होने का आदेश देता हूँ । ( नीतिवचन 12:18 )
आपको ये चंगाई और घोषणाएं के वचन पढ़ के कैसा लगा वो comment कर के जरूर बताएगा ।
God Bless You…….