परमेश्वर की औषधि चंगाई के वचन एवं अंगीकार
प्रिय,
आज हम जिस विषय के वचन को देखने वाले है वो चंगाई और अंगीकार के वचन है।
- मैं परमेश्वर के हाथों की रचना हूँ , मसीह में परमेश्वर के कार्यों के लिए सृजा गया हूँ। ( इफिसियों 2:10 )
- मैं मसीह मेँ नई सृष्टि हूँ। ( 2 कुरिन्थियों 5 :17 )
- परमेश्वर ने मुझे उसका खुद का होने के लिए चुना है। (1 थिस्सलुनीकियों 1:4 )
- मैं भयानक और अदभुत रीती से रचा गया हूँ। ( भजन संहिता 139:14, इफिसियों 2:10 )
- मेरे पास परमेश्वर की शांति है , जो सारी समझ से परे है। ( फिलिप्पियों 4:7 )
- मेरे अंदर वह रहता है जो उससे जो इस संसार में है बढ़ा है। ( 1 यूहन्ना 4:4 )
desperation k dur karne ke liye bible ke vachan hindi me
- मैं उत्पीड़न से दूर हूँ और भय का मुझ पर कोई अधिकार नहीं। ( यशायाह 54:14 )
- मैं परमेश्वर से उत्पन्न हुआ हूँ और शत्रु का मुझ पर या मेरे परिवार पर कोई अधिकार नहीं है। ( 1 युहन्ना 5:18 )
- मेरे पास मसीह का मन है और मैं तनाव और असवाद से मुक्त जीवन जी सकता हूँ। (1 कुरिन्थियों 2:16 , फिलिप्पियों 2:5 )
- मेरे हाथ पवित्र आत्मा की सामर्थ को लेकर चलते हैं की बीमारों पर हाथ रखेंगे और वे चंगे हो जाएंगे, मुझे और मेरे परिवार को प्रभावित करने वाले वंशगत श्रापों को बहार निकल देंगे। ( मरकुस 16:17-18 )
- मुझे शत्रु के ऊपर अधिकार है और कुछ भी मुझे हानि नहीं पंहुचा सकता। (लुका 10:17-19 )
- मेरा परमेश्वर अपने उस धन के अनुसार जो महिमा सहित है मेरी हर एक घटी को पूरी करेगा। ( फिलिप्पियों 4:19 )
- मैं मसीह के द्वारा सब कुछ कर सकता हूँ। ( फिलिप्पियों 4:13 )
- मैं मेरे विश्वास में दृढ़ता से जड़ पकड़े हुए , निर्मित और स्थापित हूँ और कृतज्ञता से भरा हुआ हूँ। ( कुलुस्सियों 2:7 )
- मैं परमेश्वर की और से बुलाया गया हूँ कि में उसकी स्तुति में राग उठाऊं। ( भजन संहिता 66:8, 2 तीमुथियुस 1:9 )
- मैं परमेश्वर की सामर्थ की अनुसार सब प्रकार से बलवन्त हूँ। ( कुलुस्सियों 1 :11 )
- मैं अपनी बुलाहट में परमेश्वर की ओर अपने अनन्त पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए निशाने की ओर दौड़ा चला जाता हूँ। ( फिलिप्पियों 3:14 )
- परमेश्वर ने मुझे भय की नहीं परन्तु सामर्थ, प्रेम और संयम की आत्मा दिया है। ( 2 तीमुथियुस 1:7 )
Thank you…….😃