pride verses in bible hindi me

Bible me pride ke topic par vachan hindi  me बाइबल में अभिमान से संबंधित वचन हिन्दी में

प्रिय, 

बाइबल में अभिमान से संबंधित वचन को देंखे जो नीचे दिए गए है 

फूलकर अहॅंकार की ओर बातें मत करो, और अन्धेर की बातें तुम्हारे मुॅंह से न निकलें; क्योंकि यहोवा ज्ञानी ईश्वर है, और कामों को तौलने वाला है॥ (1 शमूएल 2:3)
जब अभिमान होता, तब अपमान भी होता है, परन्तु नम्र लोगों में बुद्धि होती है। (नीतिवचन 11:2)
झगड़े रगड़े केवल अंहकार ही से होते हैं, परन्तु जो लोग सम्मति मानते हैं, उनके पास बुद्धि रहती है। (नीतिवचन 13:10)
यहोवा अहंकारियों के घर को ढा देता है, परन्तु विधवा के सीमाओं को अटल रखता है। (नीतिवचन 15:25)
 
मनुष्य को गर्व के कारण नीचा देखना पड़ता है, परन्तु नम्र आत्मा वाला महिमा का अधिकारी होता है। (नीतिवचन 29:23)
इसलिये जो समझता है, कि मैं स्थिर हूॅं, वह चौकस रहे; कि कहीं गिर न पड़े। (1 कुरिन्थियों 10:12)
प्रभु के साम्हने दीन बनो, तो वह तुम्हें शिरोमणि बनाएगा। (याकूब 4:10)
और जो कोई अपने आप को बड़ा बनाएगा, वह छोटा किया जाएगा; और जो कोई अपने आप को छोटा बनाएगा, वह बड़ा किया जाएग
 (लूका 14:11)
सब मन के घमण्डियों से यहोवा घृणा करता है; मैं दृढ़ता से कहता हूॅं, ऐसे लोग निर्दोष न ठहरेंगे। (नीतिवचन 16:5)
विनाश से पहले गर्व, और ठोकर खाने से पहले घमण्ड आता है। (नीतिवचन 16:18)
ऐसा भी मार्ग है, जो मनुष्य को सीधा जान पड़ता है, परन्तु उसके अन्त में मृत्यु ही मिलती है। (नीतिवचन 16:25)
नाश होने से पहिले मनुष्य के मन में घमण्ड, और महिमा पाने से पहिले नम्रता होती है। (नीतिवचन 18:12)
वह तो और भी अनुग्रह देता है; इस कारण यह लिखा है, कि परमेश्वर अभिमानियों से विरोध करता है, पर दीनों पर अनुग्रह करता है। (याकूब 4:6)
 
हे नवयुवकों, तुम भी प्राचीनों के आधीन रहो, वरन् तुम सब के सब एक दूसरे की सेवा के लिये दीनता से कमर बान्धे रहो, क्योंकि परमेश्वर अभिमानियों का विरोध करता है, परन्तु दीनों पर अनुग्रह करता है। (1 पतरस 5:5)

यहोवा यों कहता है, बुद्धिमान अपनी बुद्धि पर घमण्ड न करे, न वीर अपनी वीरता पर, न धनी अपने धन पर घमण्ड करे; (यिर्मयाह 9:23)
Thank you…. 😁😁😁

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *