what is anointing and anointing importance in bible

What Is Anointing And Anointing Importance In Bible

जय मसीह की प्रियों,

प्रियों आज हम जिस विषय के बारे में जाने वाले है वह Anointing  क्या है  और Anointing का महत्त्व के  बारे में जानने वाले है । बाइबिल में Anointing के बारे में बहुत कुछ बताया गया है । एक मसीह जीवन में Anointing  बहुत ही जरुरी है । मैंने Anointing  के बारे में दूसरे article  भी लिखे है उसे देख सकते है ।

abhishek kya hai

levels of anointing in hindi

चलिये प्रियों देखते है Anointing क्या है ।

 

 

 

What Is Anointing In Hindi  Yaa Abhishek Kya Hai

Anointing किया जाना मतलब समर्पित किया जाना । हम पुराने नियम में देख सकते है की मिलाप वाले तम्बू  जो भी चीज वंहा पर उपयोग में लिया जाता है उसको पवित्र तेल से Anointing किया जाता था । उस चीज को पाप से दूर रखा जाता था इतना ही न ही उस चीज को सामान्य काम के लिए भी उपयोग नहीं किया जा सकता था । जिस काम के लिए उसके Anointing किया जाता था उसी काम के लिए ही उसे उपयोग कर सकते थे ।

हम पुराने नियम में देख सकते है की याजक , भविष्यवक्ता , और राजाओं का भी Anointing जाता था और उनको परमेश्वर के लिए समर्पित किया जाता था और उनको विशेष काम के लिए चुना जाता था । परमेश्वर अपने लोगो में से किसी को भी चुनकर उनका पवित्र तेल उन पर उंडेल कर विशेष काम करने के लिए  Anointing करता था । हम पुराने नियम में देख सकते है की मूसा ने हारून और उनके बेटो को Anointing  किया जो की उन्हें याजक का काम सोंपा गया था । ( निर्गमन 28:41 ) और शमूएल भविष्यवक्ता ने भी शाऊल राजा  और दाऊद  रहा का अभिषेक किया । शमूएल भविष्यवक्ता के बारे में जाने के लिए यंहा क्लीक करे Who was Samuel in the Bible in hindi

प्रियो  में Anointing क्या है  उसके बारे में ज्यादा इस Article में नहीं बताऊंगा अगर आप ज्यादा  जानना चाहते है तो मेरा पिछले वाला Article पढ़े abhishek kya hai

प्रियो अब हम Anointing importance के बारे में जानेगे ।

Anointing Importance In Bible

प्रियो मसीह जीवन में Anointing बहुत ही जरुरी है हम बिना Anointing के यीशु मसीह के कामो के  लिए उपयोग नहीं हो सकते । हमें मसीह के लिए उपयोग होना हे तो हमे Anointing जरुरी है और पवित्र आत्मा को प्राप्त करना जरुरी है । परमेश्वर ही हमें Anointing कर सकता है हम अपनी ताकत से अभिषेक या पवित्र आत्मा नहीं प्राप्त कर सकते ।

Anointing  हमे सामर्थ्य देता है

 Anointing  परमेश्वर की वो सामर्थ है जो हमें समर्थ करती है असंभव बातों को संभव करने में। Anointing  परमेश्वर की सामर्थ है। Anointing हमें सामान्य व्यक्ति से अलौकिक व्यक्ति बना देता है। उदाहरण किसी भी बीमार को चंगा करना असंभव होता है लेकिन जो Anointing आता है जब हम सामर्थ प्राप्त करते है तब हम एक व्यक्ति को हम  छूते है वो व्यक्ति चंगा हो जायेगा । Anointing परमेश्वर की को शक्ति है जो असंभव को संभव करवा देती है। बाइबल बताती है की परमेश्वर के लिए कुछ भी असंभव नहीं है
 मनुष्यों से यह नहीं हो सकता, परन्तु परमेश्वर सब कुछ हो सकता है। ( मत्ती 19:26 )
हम बाइबिल में 1 शमूएल 17 अध्याय में देख सकते है की दाऊद के ऊपर यहोवा परमेश्वर का Anointing की वजह  से जब वो भेड़ बकरिया चरता था तब सिंह  और भालू उसके मेमने को उठा ले जाते  थे तो दाऊद उनके  पंजे  से उन  मेमनो को बचता था और पलिश्ती गोलियत को भी मार सका जो इस्राइल को ललकार रहा था ।  
जब Anointing आता है तब उसके साथ सामर्थ भी आता है। हम बाइबिल में देखते है की जब यीशु मसीह को पवित्र आत्मा का Anointing मिला तो उन्होंने बहुत सारे चिन्ह और चमत्कार किये यूहन्ना  प्रेरित ने यूहन्ना  की सुसमाचार की पत्री में बताया है की अगर यीशु मसीह ने जो चमत्कार किये अगर वो सब लिखा जाया तो इतनी बड़ी किताब बन जाती की वो पृथ्वी में भी न समा सकती । हम प्रेरितो के काम में देख सकते है की यीशु ने क्या कहा
परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगे, और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होगे  ( प्रेरितो के काम 1:8 ) 
हम प्रेरितो के काम 2 अध्याय में  देख सकते है की जब पवित्र आत्मा पिन्तेकुस्त  के दिन  120 लोगो पर उतरा   तो वो सामर्थ से भर गए और उन्होंने भी बहुत से चमत्कार किये ।

Anointing हमे योग्य बनता है

हमारे ऊपर जब Anointing आता है तो हमे वो योग्य बनता है । हम बाइबिल के न्यायियों की किताब 6 वे अध्याय में देख सकते है की गिदोन मिद्यानियों के डर के मारे दाखरस के कुंड में गेंहू झाड़ रहा था । लेकिन परमेश्वर यहोवा गिदोन के साथ था और परमेश्वर का Anointing गिदोन की ऊपर थी और परमेश्वर ने गिदोन से कहा  ” निश्चय  मैं तेरे संग रहूँगा ; इसलिए तू मिद्यानियों को ऐसे मार लेगा जैसा एक मनुष्य को ” ( न्यायियों 6:16 )

हम बाइबिल में देख सकते है की पतरस जो था वह फिश पकड़ने वाला था और वह डरपोक था लेकिन उनके  ऊपर पवित्र आत्मा का अभिषेक आया तो वह हिमतवान और आत्माओं को बचने वाला बन गया ।

Anointing हमे सिखाता है

Anointing हमें सिखाता है । हम बाइबिल में देख सकते है 1  यूहन्ना  2: 27 में

“और तुम्हारा वह अभिषेक, जो उसकी ओर से किया गया, तुम में बना रहता है; और तुम्हें इसका प्रयोजन नहीं, कि कोई तुम्हें सिखाए; वरन जैसे उसका अभिषेक तुम्हें सब बातें सिखाता है, और वह सच्चा है, और झूठा नहीं, और जैसा उस ने तुम्हें सिखाया है, वैसे ही तुम उसमें बने रहते हो” ( 1  यूहन्ना  2: 27  )

your heavenly secret service in hindi

पवित्र आत्मा का अभिषेक हमे बाइबिल का वचन ही नहीं सिखाता हमे  सांसारिक जीवन के बारे में सिखाता है । हमें पढाई करने करने में भी मदद करता है । हमे काम करने में  मदद करता है। एक प्रभु के दास कहते है की पवित्र आत्मा ने उन्हें दूसरी भाषा सीखने में और बोलना सिखाया ।

Anointing हमे अधिकार देता है

Anointing हमें अधिकार देती है । Anointing हमें बीमारों को और दुष्टात्मा से पीड़ित लोगो को आजाद करने की अधिकार और सामर्थ देता है । हम मत्ती की किताब में देख सकते है

फिर उस ने अपने बारह चेलों को पास बुलाकर, उन्हें अशुद्ध आत्माओं पर अधिकार दिया, कि उन्हें निकालें और सब प्रकार की बीमारियों और सब प्रकार की दुर्बलताओं को दूर करें ( मत्ती 10:1 )

हम बाइबिल में देख सकते है की प्ररितो ने पवित्र आत्मा के अभिषेक से अद्भुत  चिन्ह और चमत्कार किये ।

wisdom word in bible hindi me part 1

wisdom word in bible hindi me part 2

लुका की किताब में हम देखते है की शैतान की सारी ताकत पर हमे अधिकार दिया है और दुष्टात्मा पर भी हमे  अधिकार दिया है । वह हमें कोई भी हानि नहीं पंहुचा सकते है

“देख, मैं ने तुझे सांपों और बिच्छुओं को रौंदने का, और शत्रु की सारी सामर्थ्य पर अधिकार दिया है; और कुछ भी तुझे हानि न पहुंचाएगा” ( लुका 10:19 )

 

Anointing हमे गवाह बनता है

Anointing हमें प्रभु यीशु मसीह का सामर्थी गवाह बनता है  हम बाइबिल में देख सकते है की

परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगे, और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होगे  ( प्रेरितो के काम 1:8 ) 

bible verses on love in hindi

Bible verses about joy in hindi

जब प्ररितो पर पवित्र आत्मा आया तो वह सामर्थी गवाह बन गए । जब यीशु को पकड़ लिया गे था तब सब चेले भाग गए थे लेकिन जब उन लोगो ने पवित्रात्मा का अभिषेक पाया तो वह सामर्थी गवाह बन गए । पौलुस जो कलीसिया को सताने वाला था लेकिन जब उनके ऊपर पवित्रात्मा का अभिषेक आया तो वह भी प्रभु यीशु का सामर्थी गवाह बन गया और सुसमाचार सुनाने लगा ।

प्रियो  आपको ये Article कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ Share  जरूर करे 

GOD BLESS YOU……

Spread the love

RAHUL GAMIT

My name is rahul gamit and I am a believer and I am a lover of jesus christ. I am the founder of rhema vachan.

View all posts by RAHUL GAMIT →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *