Your Heavenly Secret Service In Hindi
जय मसीह की दोस्तों ,
दोस्तों आज हम जिस विषय को देखने वाले है वो your heavenly secret service है । स्वर्ग दूत कैसे हमे स्वर्ग से साहयता करने के लिए आते है उसके बारे में जाने वाले है लेकिन पहले हम स्वर्ग दूत के बारे में थोड़ा जान लेते है ।
स्वर्गदूतो और स्वर्गिक सेनाओ के विषय में आत्मिक सत्य एवं सही जानकारी के लिए एकमात्र स्त्रोत पवित्र बाइबिल है । बाइबिल में स्वर्गदूत शब्द लगभग 300 बार आया है ।
English का शब्द स्वर्गदूत ( Angel ) इब्रानी शब्द मलक ( malak ) और ग्रीक शब्द एंजेलो ( Angelos ) से आया है । इन दोनों शब्द का अर्थ ‘ संदेश वाहक ‘ है।
what is faith yaa vishvas kya hai
Who was Samuel in the Bible in hindi
स्वर्गदूत स्वर्ग के श्रेणीक्रम में एक है और सामर्थ एवं बुद्धिमता में मनुष्यो से श्रेष्ठतर है । जैसा की भजनकार ने भी लिखा है ” तो फिर मनुष्य क्या है कि तू उसका स्मरण रखे, और आदमी क्या है कि तू उसकी सुधि ले? क्योंकि तू ने उसको परमेश्वर से थोड़ा ही कम बनाया है, और महिमा और प्रताप का मुकुट उसके सिर पर रखा है। “ ( भजन संहिता 8:4-5 )
हम बाइबिल का स्वीकार करते है तो हमें ये भी स्वीकार करना चाहिए की स्वर्गदूत वास्तविक है और वो उद्धार प्राप्त करने वाले लोगो के लिए भेजे जाते है । स्वर्ग दूत आत्मिक प्राणी है और वह आत्मिक जगत में रहते है और परमेश्वर उन्हें पृथ्वी पर भेजता है अपनी इच्छा पूरी करने , उनका सन्देश देने और अपनी प्रजा को सुरक्षा देने या छुटकारा देने आदि । हमें सौभाग्य मिला हे की हम उनकी सेवा का आनंद उठा सकते है ।
1. स्वर्गदूत हमारी सहायता करता है
जब हम किसी समय मुसीबत में होते है तब हमें लगता है की कोई हमारी सहायता के लिए नहीं है तब यहोवा परमेश्वर अपने स्वर्गदूत को भेज कर हमारी सहयता करता है हम बाइबिल में में देख सकते है की यीशु मसीह के प्राण त्यागने पर युसूफ नामक अरिमतिया का एक धनी मनुष्य जो आप ही यीशु का चेला था उसने पिलातुस से यीशु का शव माँगा और शव को दफन करने के बाद कब्र के द्व्रार पर बड़ा पत्थर लुढ़काकर चला गया उसके बाद सब्त के दिन के बाद सप्ताह के पहले दिन पो फटते ही मरियम मगदलीनी कब्र की और जा रही थी और सोच रही थी की हमारे लिए उस कब्र के द्व्रार से उस पत्थर को कौन लुढ़कायेगा तब वह क्या देखते है की पत्थर पहले से लुढ़काया गया है और स्वर्गदूत उस पत्थर पर बैठा हुआ है । ( मत्ती 28: 1-2, मरकुस 16:1-3 ) इस तरह से स्वर्गदूत ने सहयता की ।
हम बाइबिल में उत्पति 19 अध्याय में देख सकते है की यहोवा परमेश्वर सदोम और अमोरा को नाश करने पर था तब हम देख सकते की परमेश्वर के दूतो ने धर्मी लोत को कैसे बचाया था । इस तरह हम जानते है की परमेश्वर के दूत हमारी सहयता करते है ।
2. स्वर्गदूत हमारी सुरक्षा करते है
हम बहुत से लोगो की गवाही सुने है की हमारे साथ कुछ बुरी घटना घटने वाली थी और हम अचानक अलौकिक सुरक्षा को महसूस किया और हम बच गए वो और कुछ नहीं पमेश्वर ही हमे स्वर्ग दूतो को बेज कर हमें सुरक्षा प्रधान करता है । हम बाइबिल में देख सकते है की अराम के राजा के सेना ने ने एलिशा को घेर लिया था तब एलिशा का सेवक डर गया ।
एलीशा के सेवक उस सुबह को जल्दी उठे। एक सेवक बाहर गया और उसने एक सेना को घोड़ों और रथों के साथ नगर के चारों ओर देखा। एलीशा के सेवक ने एलीशा से कहा, “ओह, मेरे स्वामी हम क्या कर सकते हैं” एलीशा ने कहा, “डरो नहीं! वह सेना जो हमारे लिये युद्ध करती है, उस सेना से बड़ी है जो अराम के लिये युद्ध करती है!” तब एलीशा ने प्रार्थना की और कहा, “यहोवा, मैं तुझसे प्रार्थना करता हूँ कि तू मेरे सेवक की आँखें खोल जिससे वह देख सके।” यहोवा ने युवक की आँखे खोलीं और सेवक ने देखा कि पूरा पर्वत अग्नि के घोड़ों और रथों से ढका पड़ा था। वे सभी एलीशा के चारों ओर थे! ( 2 राजाओ 6:15-17 )
बाइबिल के इस वचन को देख सकते है की स्वर्ग दूतो ने एलिशा और उसके सेवक की कैसे सुरक्षा की थी । इस से हम कह सकते है की परमेश्वर अपने स्वर्गदूतो को भेज कर हमारी सुरक्षा करता है ।
Bible verses on protection in hindi
3. स्वर्गदूत हमारे पास परमेश्वर का सन्देश ले के आता है ।
हम बाइबिल लुका 1: 0 11-20 में देख सकते है की परमेश्वर का दूत जकरयाह के पास परमेश्वर का सन्देश ले के आता है की लेकिन स्वर्गदूत ने उससे कहा: “ज़करयाह, मत डर; तेरी प्रार्थना सुन ली गई है। तेरी पत्नी इलीशिबा तेरे लिए एक बेटा पैदा करेगी, और तू उसका नाम यूहन्ना रखना । (लुका 1: 13) इस तरह से दूत जकरयाह के पास यूहन्ना का जन्म के बारे में सन्देश लेके आया ।
हम लुका 1: 26-38 में दूसरा वचन देखते है की जिब्राईल दूत मरियम के पास यीशु मसीह के जन्म के सन्देश को लेकर आता है ।
4. स्वर्गदूत हमारी सेवा करता है ।
स्वर्गदूत हमारी सेवा करते है हम इब्रानियों 1 :14 में देख सकते है वो क्या वे सब सेवा टहल करने वाली आत्माएं नहीं; जो उद्धार पाने वालों के लिये सेवा करने को भेजी जाती हैं?
हम बाइबिल में देखते है की यीशु का शैतान के परीक्षा करने के बाद स्वर्गदूतो ने आकर उनकी सेवा की
“तब शैतान उसके पास से चला गया , और देखो , स्वर्गदूत आकर उसकी सेवा करने लगे ।” ( मत्ती 4: 11)
इस तरह से हम देख सकते है की स्वर्गदूत हमारी सेवा टहल करते है ।
Hum parameshwar ki stuti aur aaradhana karte he tab kya hota he
5. स्वर्गदूत हमारे लिए लड़ता है ।
स्वर्गदूत हमारे लिए हमारे दुश्मनो से लड़ता है और युद्ध में हमें विजय दिलाता है हम बाइबिल में देख सकते है की हिजकिय्याह की तरफ से स्वर्गदूत ने अश्शूरियों से लड़ाई की थी
तब यहोवा के दूत ने निकलकर अश्शूरियों की छावनी में एक लाख पचासी हजार पुरूषों को मारा ; और भोर को जब लोग उठे तब क्या देखा की शव ही शव पड़े है । ( यशायाह 37:36 )
इस तरह से हम देख सकते है की परमेश्वेर के दूत हमारे लिए युद्ध को करते है और हमें विजय दिलाते है ।
आपको यह Article कैसा लगा Comment कर के जरूर बताये ।
God Bless You……