Holy spirit name पवित्र आत्मा के नाम
जय मसीह की ,
प्रिय आज हम जिस विषय के ऊपर बात करने वाले है वो holy spirit के ऊपर है। आज हम holy spirit के नामों को जानें वाले है। मैंने यँहा पर holy spirit के कुछ नाम बताये है वो आप देखे सकते है।
परमेश्वर की साॅंस (अयूब 33:4)
सहायक ( यूहन्ना 14:16,26 यूहन्ना15:26)
सनातन आत्मा (इब्रानियों 9:14)
उदार आत्मा (भजन संहिता 51:12)
परमेश्वर (प्रेरितों के काम 5:3-4)
भला आत्मा (भजन संहिता 143:10, नहेम्याह 9:20)
पवित्र आत्मा (भजन संहिता 51:11, लूका 11:13, इफिसियों 1:13, 4:38, प्रेरितों के काम 1:8)
उपर का पराक्रम (लूका 1:35, 24:49)
आत्मा (मत्ती 4:1, 1 तीमुथियुस 4:1)
परमेश्वर का आत्मा (यशायाह 61:1, प्रेरितों के काम 5:9, उत्पत्ति 1:2, 1 कुरिन्थियों 2:11)
पिता का आत्मा (मत्ती 10:20)
मसीह आत्मा (रोमियों 8:9, 1 पतरस 1:11)
पुत्र आत्मा (गलातियों 4:6 )
जीवन का आत्मा (रोमियों 8:2, अयूब 33:4, प्रकाशितवाक्य 11:11)
अनुग्रह का आत्मा (जकर्याह 12:10, इब्रानियों 10:29 )
भविष्यवाणी का आत्मा (19:10)
लेपालकपन का आत्मा ( रोमियों 8:15)
बुद्धि का आत्मा (यशायाह 11:2)
समझ का आत्मा (यशायाह 11:2)
पराक्रम का आत्मा (यशायाह 11:2)
ज्ञान का आत्मा (यशायाह 11:2)
परमेश्वर के भय का आत्मा (यशायाह 11:2)
युक्ति का आत्मा (यशायाह 11:2)
सत्य का आत्मा (यूहन्ना 14:17, यूहन्ना15:26)
प्रकाश का आत्मा ( 1 कुरिन्थियों 2:9, इफिसियों 1:17)
न्याय का आत्मा ( यशायाह 4:4, 28:6)
महिमा का आत्मा (1 पतरस 4:14)
अगर आपको holy spirit के दुसरे नाम पता है तो कमेंट करके बताये। आर्टिकल पढने लिए धन्यवाद।
Thank you……. 😁😁😁