god name and meaning in bible in hindi

god name and meaning in bible in hindi

परमेश्‍वर के अनेक नामों में से प्रत्येक उसके चरित्र के भिन्न पहलू का वर्णन करता है। बाइबल में दिए हुए परमेश्‍वर के नामों में से यहाँ पर कुछ को दिया गया है :
एल, एलोही : परमेश्‍वर “सामर्थी, शक्तिशाली, विशिष्ठ” (उत्पत्ति 7:1; यशायाह 9:6)
 एलएलोहीम : परमेश्‍वर “सृष्टिकर्ता, सामर्थी और शक्तिशाली” (उत्पत्ति 17:7; यिर्मयाह 31:33)
 
 
 
एल शद्दैई : “परमेश्‍वर सर्वशक्तिमान” “परमेश्वर सामर्थी”(उत्पत्ति 17:1)
आदोनाई : “प्रभु” “वह सारी पृथ्वी का स्वामी”(उत्पत्ति भजन संहिता 97:5,135:5) 
यहवह/याहवे/यहोवा : “प्रभु”, “स्वयं में अस्तित्व रखने वाला” (व्यवस्थाविवरण 6:4; दानिय्येल 9:14) – 
यहोवा — यिरे : “यहोवा प्रबन्ध करेगा” (उत्पत्ति 22:13-14) 
यहोवा — राफा : “यहोवा चँगा करने वाला” (निर्गमन 15:26) 
यहोवा-निस्सी : “यहोवा मेरा झण्डा है” (निर्गमन 17:15)
यहोवा-मक्कद्देश : “यहोवा हमारा पवित्र करने वाला” (लैव्यव्यवस्था 20:8; यहेजकेल 37:28)  
यहोवा-शालोम : “यहोवा शान्ति देनेवाला” (न्यायियों 6:24)
यहोवा-इलोहीम : “यहोवा परमेश्‍वर” (उत्पत्ति 2:4; भजन संहिता 59:5)
यहोवा-तिस्देकिन्नु : “यहोवा हमारी धार्मिकता” (यिर्मयाह 33:16,23:6)
यहोवा — रोही : “यहोवा हमारा चरवाहा” (भजन संहिता 23:1)
यहोवा-शम्मा : “यहोवा यहाँ पर है” (यहेजकेल 48:35) 
यहोवा — सब्बोथ : “सेनाओं का यहोवा” (यशायाह 1:24; भजन संहिता 46:7)
एल एल्योन : “परम प्रधान” (व्यवस्थाविवरण 26:19)
 
एल रोई : “देखने वाला परमेश्‍वर” (उत्पत्ति 16:13) 
एल-ओलाम : “सनातन परमेश्‍वर” (भजन संहिता 90:1-3, यशायाह 40:28)
एल-गिब्होर : “पराक्रमी परमेश्‍वर” (यशायाह 9:6) 
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर आपको परमेश्वर के दुसरे नाम पता है तो कोमेन्ट करके बताएं।
आमीन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *