bible verses about childbearing in hindi

bible verses about childbearing in hindi

 

यह तेरे पिता के उस ईश्वर का काम है, जो तेरी सहायता करेगा, उस सर्वशक्तिमान को जो तुझे ऊपर से आकाश में की आशीषें, और नीचे से गहिरे जल में की आशीषें, और स्तनों, और गर्भ की आशीषें देगा॥ (उत्पत्ति 49:25)
और इस्राएल की सन्तान फूलने फलने लगी; और वे अत्यन्त सामर्थी बनते चले गए; और इतना बढ़ गए कि सारा देश उन से भर गया॥ (निर्गमन 1:7)
और वह तुझ से प्रेम रखेगा, और तुझे आशीष देगा, और गिनती में बढ़ाएगा; और जो देश उसने तेरे पूर्वजों से शपथ खाकर तुझे देने को कहा है उस में वह तेरी सन्तान पर, और अन्न, नये दाखमधु, और टटके तेल आदि, भूमि की उपज पर आशीष दिया करेगा, और तेरी गाय-बैल और भेड़-बकरियों की बढ़ती करेगा।
तू सब देशों के लोगों से अधिक धन्य होगा; तेरे बीच में न पुरूष न स्त्री निर्वंश होगी, और तेरे पशुओं में भी ऐसा कोई न होगा। (व्यवस्थाविवरण 7:13-14)
 
जिसने मुझे गर्भ में बनाया क्या वही उसका बनाने वाला नहीं ? क्या एक ही ने हम दोनों की सूरत गर्भ में न रची थी? (अय्यूब 31:15)
उसका वंश पृथ्वी पर पराक्रमी होगा; सीधे लोगों की सन्तान आशीष पाएगी। (भजन संहिता 112:2)
वह बांझ को घर में लड़कों की आनन्द करने वाली माता बनाता है। याह की स्तुति करो! (भजन संहिता 113:9)
देखे, लड़के यहोवा के दिए हुए भाग हैं, गर्भ का फल उसकी ओर से प्रतिफल है। (भजन संहिता 127:3)
मेरे मन का स्वामी तो तू है; तू ने मुझे माता के गर्भ में रचा। (भजन संहिता 139:13)
क्योंकि उसने तेरे फाटकों के खम्भों को दृढ़ किया है; और तेरे लड़कों को आशीष दी है। (भजन संहिता 147:13)
 
वह चरवाहे के समान अपने झुण्ड को चराएगा, वह भेड़ों के बच्चों को अॅंकवार में लिए रहेगा और दूध पिलानेवालियों को धीरे धीरे ले चलेगा॥ (यशायाह 40:11)
क्योंकि मैं प्यासी भूमि पर जल और सूखी भूमि पर धाराएॅं बहाऊॅंगा; मैं तेरे वंश पर अपनी आत्मा और तेरी सन्तान पर अपनी आशीष उण्डेलूॅंगा।
वे उन मजनुओं के समान बढ़ेंगे जो धाराओं के पास घास के बीच में होते हैं। (यशायाह 44:3-4)
गर्भ में रचने से पहले ही मैं ने तुझ पर चित्त लगाया, और उत्पन्न होने से पहले ही मैं ने तुझे अभिषेक किया; मैं ने तुझे जातियों का भविष्यद्वक्ता ठहराया। (यिर्मयाह 1:5)
विश्वास से सारा ने आप बूढ़ी होने पर भी गर्भ धारण करने की सामर्थ पाई; क्योंकि उस ने प्रतिज्ञा करने वाले को सच्चा जाना था। (इब्रानियों 11:11)
मैं दृढ़ता के साथ कहता हूॅं, बुरा मनुष्य निर्दोष न ठहरेगा, परन्तु धर्मी का वंश बचाया जाएगा। (नीतिवचन 11:21)
उनका परिश्रम व्यर्थ न होगा, न उनके बालक घबराहट के लिये उत्पन्न होंगे; क्योंकि वे यहोवा के धन्य लोगों का वंश ठहरेंगे, और उनके बाल-बच्चे उन से अलग न होंगे। (यशायाह 65:23)
उसकी प्रसव-पीडा़ उठाने से पहले ही उसने जन्मा दिया; उसको पीड़ाएॅं होने से पहिले ही उस से बेटा जन्मा। 
यहोवा कहता है, क्या मैं उसे जन्माने के समय तक पहुॅंचाकर न जन्माऊॅं? तेरा परमेश्वर कहता है, मैं जो गर्भ देता हूॅं क्या मैं कोख बन्द करूं? (यशायाह 66:7,9)
प्रसव के समय स्त्री को शोक होता है, क्योंकि उस की दु:ख की घड़ी आ पहुॅंची, परन्तु जब वह बालक‌ को जन्म दे चुकती है तो इस आनन्द से कि संसार में एक मनुष्य उत्पन्न हुआ, उस संकट को फिर स्मरण नहीं करती। (यूहन्ना 16:21)
 
 
तौभी स्री बच्चे जनने के द्वारा उद्धार पाएंगी, यदि वह संयम सहित विश्वास, प्रेम, और पवित्रता में स्थिर रहें॥ (1 तीमुथियुस 2:15)




आमीन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *