bible verses on vacations in hindi

bible verses on vacations in hindi

मैं लेटकर सो गया; फिर जाग उठा, क्योंकि यहोवा मुझे संभालता है। (भजन संहिता 3:5)
मैं शान्ति से लेट जाऊॅंगा और सो जाऊॅंगा; क्योंकि, हे यहोवा, केवल तू ही मुझ को एकान्त में निश्चिन्त रहने देता है॥ (भजन संहिता 4:8)
 
 
 
तू न रात के भय से डरेगा, और न उस तीर से जो दिन को उड़ता है, (भजन संहिता 91:5)
तुम जो सवेरे उठते और देर करके विश्राम करते और दु:ख भरी रोटी खाते हो, यह सब तुम्हारे लिये व्यर्थ ही है; क्योंकि वह अपने प्रियों को यों ही नींद दान करता है॥ (भजन संहिता 127:2)
जब तू लेटेगा, तब भय न खाएगा, जब तू लेटेगा, तब सुख की नींद आएगी। (नीतिवचन 3:24)
परिश्रम करने वाला चाहे थोड़ा खाए, था बहुत, तौभी उसकी नींद सुखदाई होती है; परन्तु धनी के धन के बढ़ने के कारण उसको नींद नहीं आती। (सभोपदेशक 5:12)
वह शान्ति को पहुॅंचता है; जो सीधी चाल चलता है वह अपनी खाट पर विश्राम करता है॥ (यशायाह 57:2)
यदि तू विश्रामदिन को अशुद्ध न करे अर्थात मेरे उस पवित्र दिन में अपनी इच्छा पूरी करने का यत्न न करे, और विश्रामदिन को आनन्द का दिन और यहोवा का पवित्र किया हुआ दिन समझ कर माने; यदि तू उसका सन्मान कर के उस दिन अपने मार्ग पर न चले, अपनी इच्छा पूरी न करे, और अपनी ही बातें न बोले,
तो तू यहोवा के कारण सुखी होगा, और मैं तुझे देश के ऊंचे स्थानों पर चलने दूंगा; मैं तेरे मूलपुरूष याकूब के भाग की उपज में से तुझे खिलाऊॅंगा, क्योंकि यहोवा ही के मुख से यह वचन निकला है॥ (यशायाह 58:13-14)
इसलिये तुम चाहे खाओ, चाहे पीओ, चाहे जो कुछ करो, सब कुछ परमेश्वर की महीमा के लिये करो। (1 कुरिन्थियों 10:31)
 
अत: जान लो कि परमेश्वर के लोगों के लिये सब्त का विश्राम बाकी है।
क्योंकि जिस ने उसके विश्राम में प्रवेश किया है, उस ने भी परमेश्वर की समान अपने कामों को पूरा करके विश्राम किया है। (इब्रानियों 4:9-10)



आमीन।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *