bible verses about claims in hindi
उठ, इस देश की लम्बाई और चौड़ाई में चल फिर; क्योंकि मैं उसे तुझी को दूॅंगा। (उत्पत्ति 13:17)
भूमि सदा के लिये तो बेची न जाए, क्योंकि भूमि मेरी है; और उस में तुम परदेशी और बाहरी होगे। (लैव्यवस्था 25:23)
जिस जिस स्थान पर तुम्हारे पाॅंव के तलवे पड़ें वे सब तुम्हारे ही हो जाएॅंगे, अर्थात जंगल से लबानोन तक, और परात नाम महानद से ले कर पश्चिम के समुद्र तक तुम्हारी सीमा होगी। (व्यवस्थाविवरण 11:24)
और उसने मुझे निकाल कर चौड़े स्थान में पहुॅंचाया; उसने मुझ को छुड़ाया, क्योंकि वह मुझ से प्रसन्न था। (2 शमूएल 22:20)
मुझ से माॅंग, और मैं जाति जाति के लोगों को तेरी सम्पत्ति होने के लिये, और दूर दूर के देशों को तेरी निज भूमि बनने के लिये दे दूॅंगा। (भजन संहिता 2:8)
तब उन्होंने संकट में यहोवा की दोहाई दी, और उसने उन को सकेती से छुड़ाया;
और उन को ठीक मार्ग पर चलाया, ताकि वे बसने के लिये किसी नगर को जा पहुॅंचे। (भजन संहिता 107:6-7)
और जब कभी तुम दाहिनी वा बाईं ओर मुड़ने लगो, तब तुम्हारे पीछे से यह वचन तुम्हारे कानों में पड़ेगा, मार्ग यही है, इसी पर चलो। (यशायाह 30:21)
माॅंगो, तो तुम्हें दिया जाएगा; ढूॅंढ़ो, तो तुम पाओगे; खटखटाओ, तो तुम्हारे लिये खोला जाएगा। (मत्ती 7:7)
विश्वास ही से इब्राहीम जब बुलाया गया तो आज्ञा मानकर ऐसी जगह निकल गया जिसे मीरास में लेने वाला था, और यह न जानता था, कि मैं किधर जाता हूं; तौभी निकल गया। (इब्रानियों 11:8)
और सुन, मैं तेरे संग रहूॅंगा, और जहाॅं कहीं तू जाए वहाॅं तेरी रक्षा करूॅंगा, और तुझे इस देश में लौटा ले आऊॅंगा: मैं अपने कहे हुए को जब तक पूरा न कर लूॅं तब तक तुझ को न छोडूॅंगा। (उत्पत्ति 28:15)
सुन, मैं एक दूत तेरे आगे आगे भेजता हूॅं जो मार्ग में तेरी रक्षा करेगा, और जिस स्थान को मैं ने तैयार किया है उस में तुझे पहुॅंचाएगा। (निर्गमन 23:20)
अब तो तू जा कर उन लोगों को उस स्थान में ले चल जिसकी चर्चा मैं ने तुझ से की थी; देख मेरा दूत तेरे आगे आगे चलेगा। परन्तु जिस दिन मैं दण्ड देने लगूॅंगा उस दिन उन को इस पाप का भी दण्ड दूॅंगा। (निर्गमन 32:34)
यहोवा ने कहा, मैं आप चलूॅंगा और तुझे विश्राम दूॅंगा। (निर्गमन 33:14)
धन्य हो तू भीतर आते समय, और धन्य हो तू बाहर जाते समय। (व्यवस्थाविवरण 28:6)
वे एक जाति से दूसरी जाति में, और एक राज्य से दूसरे राज्य में फिरते रहे;
परन्तु उसने किसी मनुष्य को उन पर अन्धेर करने न दिया; और वह राजाओं को उनके निमित्त यह धमकी देता था,
कि मेरे अभिषिक्तों को मत छुओ, और न मेरे नबियों की हानि करो! (भजन संहिता 105:13-15)
तब वे संकट में यहोवा की दोहाई देते हैं, और वह उन को सकेती से निकालता है।
वह आॅंधी को शान्त कर देता है और तरंगें बैठ जाती हैं।
तब वे उनके बैठने से आनन्दित होते हैं, और वह उन को मन चाहे बन्दरगाह में पहुॅंचा देता है। (भजन संहिता 107:28-30)
यहोवा तेरे आने जाने में तेरी रक्षा अब से ले कर सदा तक करता रहेगा॥ (भजन संहिता 121:8)
यदि मैं भोर की किरणों पर चढ़ कर समुद्र के पार जा बसूं,
तो वहाॅं भी तू अपने हाथ से मेरी अगुवाई करेगा, और अपने दाहिने हाथ से मुझे पकड़े रहेगा। (भजन संहिता 139:9-10)
मैं तेरे आगे आगे चलूॅंगा और ऊॅंची ऊॅंची भूमि को चौरस करूॅंगा, मैं पीतल के किवाड़ों को तोड़ डालूॅंगा और लोहे के बेड़ों को टुकड़े टुकड़े कर दूॅंगा।
मैं तुझ को अन्धकार में छिपा हुआ और गुप्त स्थानों में गड़ा हुआ धन दूॅंगा, जिस से तू जाने कि मैं इस्राएल का परमेश्वर यहोवा हूॅं जो तुझे नाम ले कर बुलाता है। (यशायाह 45:2-3)
परन्तु तू उन से कह, प्रभु यहोवा यों कहता है कि मैं ने तुम को दूर दूर की जातियों में बसाया और देश देश में तितर-बितर कर दिया तो है, तौभी जिन देशों में तुम आए हुए हो, उन में मैं स्वयं तुम्हारे लिये थोड़े दिन तक पवित्र स्थान ठहरूॅंगा। (यहेजकेल 11:16)
आमीन।