Parmeshwar ki 10 aagya bible me

Parmeshwar ki 10 aagya bible me

जय मसीह की प्रिय ,
आज हम जिस विषय पर बात कर ने वाले हैं वो मुसा के जरिए परमेश्वर ने इजरायलों का 10 (दस) आज्ञाएं दी थी उसके बारे में जाने वाले है बाइबल मे हम व्यवस्थाविवरण के 5वें अध्याय में 7वें से 21वें पद में हम उस आज्ञाओं को देखें सकते है तो प्रिय जानते है वो कोन‌सी आज्ञाएं है 

10 aagya yaa 10 Commandments

1. मुझे छोड़ दूसरों को परमेश्वर करके न मानना॥
2. तु अपने लिये कोई मूर्ति खोदकर न बनाना, न किसी की प्रतिमा बनाना जो आकाश में, वा पृथ्वी के जल में है;
3. तू अपने परमेश्वर यहोवा का नाम व्यर्थ न लेना; क्योंकि जो यहोवा का नाम व्यर्थ ले वह उन को निर्दोष न ठहराएगा॥
4. तू विश्रामदिन को मानकर पवित्र रखना, जैसे तेरे परमेश्वर यहोवा ने तुझे आज्ञा दी।
5. अपने पिता और अपनी माता का आदर करना, जैसे कि तेरे परमेश्वर यहोवा ने तुझे आज्ञा दी है; जिस से जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है उस में तू बहुत दिन तक रहते पाए, और तेरा भला हो॥
6. तू हत्या न करना॥
7. तू व्यभिचार न करना॥
8. तू चोरी न करना॥
9. तू किसी के विरुद्ध झूठी साक्षी न देना॥
10. तू न किसी की पत्नी का लालच करना, और न किसी के घर का लालच करना, न उसके खेत का, न उसके दास का, न उसकी दासी का, न उसके बैल वा गदहे का, न उसकी किसी और वस्तु का लालच करना॥
प्रिय आपको परमेश्वर की ये 10 आज्ञाएं जानके कैसा लगा comments करके जरुर बताएं।
Thank you…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *